इंस्टेंट मैगी (Instant Maggi recipe in Hindi)

Manjeet arora
Manjeet arora @cook_37749663
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2 पैकेट मीडियम मैगी
  2. 1/2 चम्मचबटर
  3. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1 गिलास पानी
  6. आवश्यकतानुसार कटी हुई सब्जियां बा स्वीट कॉर्न

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    मैगी को एक प्लेट में निकाल ले एक पेन को गैस पर गरम करें इसमें थोड़ा सा बटर डालें उसमें लाल मिर्च पाउडर व मैगी मसाला डालें इसको डालते ही इसमें एक गिलास पानी डाले

  2. 2

    पानी डालने के बाद उसमें चौथाई चम्मच लाल मिर्च पाउडर वएक हरी मिर्च काटकर डालें अब पानी को खोलने दे इच्छा हो तो इसमें दो चम्मच स्वीट कॉर्न या कोई भी छोटी-छोटी कटी हुई सब्जियां डाले|

  3. 3

    पानी बायल हो जाने पर उसमें मैगी डालें इसे एक बार चलाएं जिससे पानी व मसाले में पूरी तरह से मिक्स हो जाए इस तरह 1 मिनट पकाएं
    फिर से आधे मिनट के लिए ढककर पकने दें खोल कर देखें मैं गिफ्ट भूल गई होगी सारा पानी अपलोड कर लिया होगा । गरम-गरम सर्व करे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manjeet arora
Manjeet arora @cook_37749663
पर

Similar Recipes