बेसन के पकौड़े (Besan ke pakode recipe in hindi)

Shipra Porwal
Shipra Porwal @cook_38090201

बेसन के पकौड़े (Besan ke pakode recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
दो लोग
  1. 1/2 कपबेसन
  2. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  3. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1/4 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. आवश्यकतानुसार ऑयल पकोड़ा फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    बेसन को मिक्सिंग बाउल में डालकर सभी मसाले डाले और मिक्स कर दे।अब थोड़ा थोड़ा पानी डालकर ना ज्यादा पतला ओर ना ज्यादा गाढ़ा घोल तैयार कर ले।बैटर को अच्छे से फेंटे।

  2. 2

    अब गैस पर कढाई रखे उसमे ओइल् डालकर गरम करे फिर एकचम्मचसे थोड़ा थोड़ा बैटर कढाई में डालते जाए।और गैस की फ्लेम मीडियम करके पकोड़ा को दोनों तरफ से क्रिस्पी होने तक फ्राई कर ले।

  3. 3

    ऐसे ही सभी पकोड़ा फ्राई कर लेपकोड़ा को टोमेटो केचप के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shipra Porwal
Shipra Porwal @cook_38090201
पर

Similar Recipes