सीता फल की सब्जी(sita phal ki sabzi recipe in hindi)

Sonia kansal
Sonia kansal @cook_38175941

सीता फल की सब्जी(sita phal ki sabzi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
  1. 1/2 किलोकद्दू (सीताफल)
  2. 2 बड़े चम्मचघी
  3. 1 टी स्पूनजीरा
  4. 1 टेबल स्पूनअदरक बारीक कटा हुआ
  5. 1 टेबल स्पूनहरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  7. 1 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 टेबल स्पूनअमचूर पाउडर
  9. 1 टी स्पूनचीनी
  10. 1 टेबल स्पूनबारीक कटा हरा धनिया
  11. स्वादानुसारसेंधा नमक

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कद्दू को धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें अब गैस पर एक कढ़ाई रखें इस में घी डालकर जीरा डालें और चटकने पर उस पर कटा हुआ कद्दू डालकर एक 2 मिनट के लिए ढक दे

  2. 2

    इसके बाद उसमें अदरक हरी मिर्च और सभी मसाले अमचूर को छोड़कर डाल दें और अच्छी तरह से मिक्स करें! 7 से 8 मिनट धीमी आंच पर गलने दें, बीच-बीच में चलाते रहें फिर ढक्कन हटाकर अमचूर पाउडर ड़ालें और ५-७ मिनट और पकाएं!

  3. 3

    अगर सब्जी में पानी लग रहा हो तो उसे ढक्कन हटाकर 5 मिनट और पकाएं कद्दू अच्छी तरह से पक जाने पर गैस बंद करें और हरा धनिया डालें आपकी सीताफल की व्रत वाली सब्जी तैयार है इसे पूरी के साथ परोसें!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sonia kansal
Sonia kansal @cook_38175941
पर

Similar Recipes