कद्दू की सब्जी(kaddu ki sabzi recipe in hindi)

varuna jain
varuna jain @cook_25903031
Singoli
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
3 सर्विंग
  1. 500 ग्रामकद्दू(बडे-बडे टुकडो मे काट ले)
  2. 1हरी मिर्च(बारीक कटी हुई)
  3. 1 छोटी चम्मचसौंफ
  4. 1 छोटी चम्मचजीरा
  5. 1 छोटी चम्मचराई
  6. 1 छोटी चम्मचहींग
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 3/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1 छोटी चम्मचशक्कर
  13. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  14. थोडा सा कटा हुआ हरा धनिया
  15. 3 चम्मचतेल
  16. 1/2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    कढाई मे तेल ले उसके बाद तेल को गरम करे तेल गरम होने के बाद उसमे सौंफ,जीरा,राई डालकर हिला ले।अब उसमे कद्दू,हरी मिर्च डाल दे।और कद्दू को थोडा सा पका ले।

  2. 2

    अब उसमे नमक,लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर,धनिया पाउडर डालकर मिला लें।अब कद्दू को low flame पर पकाना है।

  3. 3

    उसके बाद पानी डालेंगे और ढक कर 5-7 मिनिट तक low flame पर पका ले।

  4. 4

    अब उसमे अमचूर पाउडर, शक्कर डाल दे और सब को हिला दे।अगर पानी सूख जाए और जरूरत पडे तो थोडा सा पानी डाल दें।पानी डालने के बाद कद्दू को 2-3 मिनिट तक पकाना है।जब तक कद्दू सोफ्ट नहीं हो जाता तब तक कद्दू को पकाना है।

  5. 5

    अब उसमे बारीक कटा धनिया और गरम मसाला डालकर मिला लें।उसके बाद 2 मिनिट तक तेज आंच पर सब्जी को ढक कर पकाना है।अब आपकी चटपटी कद्दू की सब्जी बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
varuna jain
varuna jain @cook_25903031
पर
Singoli

कमैंट्स

Similar Recipes