ब्रेड आलू कैप्सिकम सैंडविच

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 4स्लाइस व्हाईट ब्रेड
  2. 6-7उबले आलू
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 1टमाटर
  5. 2प्याज
  6. 1 टेबल स्पूनधनिया पत्ती बारीक कटी
  7. 4हरी मिर्च बारीक कटी
  8. 1 टेबल स्पूनसैंडविच स्प्रेड
  9. 1 टेबल स्पूनटोमाटोसॉस
  10. 1/2 टेबल स्पूनदेशी घी
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  13. 1 टी स्पूनचिली फ्लेक्स

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर,हरी मिर्च को बारीक काट ले, आलू में डालने के लिए धनिया पत्ती को बारीक काट लें । उबले आलू में थोड़ा सा प्याज़ धनिया पत्ती, चिली फ्लेक्स,नमक और हरी मिर्च डाले और अच्छे से मैश करे।

  2. 2

    ब्रेड के एक स्लाइस पर स्प्रेड लगाए और दूसरे पर टोमाटोसॉस।अब इस पर आलू की स्टफ़िंग रखे ऊपर से प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च रखे काली मिर्च और नमक डाले।

  3. 3

    अब दूसरे स्लाइस से कवर करे गैस पर तवा गर्म करे अब सैंडविच पर दोनो तरफ देशी घी लगाए और गोल्डन सेंक लें। इसी तरह दूसरा भी बनाए।

  4. 4

    रेडी है हेल्दी ब्रेड आलू कैप्सिकम सैंडविच। सर्विंग प्लेट में निकाले और सर्व करे चाय के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes