मैगी वेजीटेबल मसाला

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#AP#W3
मैगी वेजीटेबल मसाला लंच बॉक्स रेसिपीज के लिए एक परफेक्ट रेसिपी है ।हमारे बच्चे इसे अधिकतर स्कूल लंच बॉक्स में ले जाना चाहते हैं।इसमें मैने वेजीटेबल डालकर पौष्टिक भी बना दिया है ।यह बहुत ही आसानी से झटपट तैयार हो जाता है ।

मैगी वेजीटेबल मसाला

2 कमैंट्स

#AP#W3
मैगी वेजीटेबल मसाला लंच बॉक्स रेसिपीज के लिए एक परफेक्ट रेसिपी है ।हमारे बच्चे इसे अधिकतर स्कूल लंच बॉक्स में ले जाना चाहते हैं।इसमें मैने वेजीटेबल डालकर पौष्टिक भी बना दिया है ।यह बहुत ही आसानी से झटपट तैयार हो जाता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट्स
2 सर्विंग
  1. 1पैकेट मैगी
  2. 1+ 1/2 कप पानी
  3. 1मीडियम साइज प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 1 कपआलू, गाजर,शिमला मिर्च, कॉर्न,बारीक कटे हुए।
  5. 1 टेबल स्पूनटोमैटो कैचप
  6. 1 टेबल स्पूनदेसी घी या बटर
  7. थोड़ी सी धनिया पत्ती बारीक कटी
  8. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

10 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले गैस की आंच पर एक नॉनस्टिक पैन चढ़ाएं ।उसमे देसी घी या बटर गरम करें । इसमें बारीक कटा प्याज डालें जब प्याज थोड़ा लाल हो जाए ।

  2. 2

    तो इसमें डेढ़ कप पानी डालें ।जब पानी उबलने लगे तो इसमें मैगी डालें और मैगी मसाला भी डाले ।

  3. 3

    साथ ही उबली हुई गाजर, शिमला मिर्च, आलू, और कॉर्न भी मिलाएं दो मिनट्स उबालें, जब पानी अच्छी तरह से सूख जाए, तो इसमें एक टेबल स्पून टोमैटो कैचप डालें ।

  4. 4

    अच्छी तरह से चलाएं, जिससे टोमैटो कैचप भली प्रकार से मैगी में मिल जाए । मैगी वेजीटेबल मसाला तैयार है इसे आप बच्चों के या ऑफिस के लिए लंच बॉक्स में भेजें । यह बड़ों और बच्चों सभी को बहुत पसंद आता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes