रस्क उपमा

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#GoldenApron23
#W12
#रस्क
मैंने सुबह के नाश्ते में रस्क(टोस्ट) से रस्क उपमा बनाया है, इसे बनाने में समय भी कम लगता हैं और खाने में भी स्वादिष्ट होता है।

रस्क उपमा

#GoldenApron23
#W12
#रस्क
मैंने सुबह के नाश्ते में रस्क(टोस्ट) से रस्क उपमा बनाया है, इसे बनाने में समय भी कम लगता हैं और खाने में भी स्वादिष्ट होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
३ लोगों के लिए
  1. 8-10रस्क के पीसेस
  2. 1 छोटाकटोरी बारीक कटे प्याज
  3. 1 छोटाकटोरी बारीक कटे टमाटर
  4. 1 छोटाकटोरी बारीक कटे हरे प्याज
  5. 1 छोटाकटोरी बारीक कटे गाजर, शिमला मिर्च।
  6. डेढ़ टेबलस्पून रिफाइंड तेल
  7. थोड़ा सा राई
  8. 4-5करीपत्ता
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 1कटी हरी मिर्च
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/4चम्मच‌‌ गरम मसाला
  13. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर।
  14. थोड़े से कटे हरे प्याज़ के पत्ते

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    रस्क को बाउल में डालकर ऊपर से हल्का हल्का पानी छिड़क देंगे, दोनों तरफ जिससे साॅफ्ट हो जाएगा,और छोटे -छोटे टुकड़ों में कर लेंगे।

  2. 2

    सारी सब्जियों को बारीक कट करेंगे, कढ़ाई में तेल गरम करके राई व करीपत्ता का छाॅक देंगे, फिर कटे प्याज़ डालकर हल्का सा फ्राई करेंगे।

  3. 3

    अब कटे गाजर व शिमला मिर्च डालकर मिक्स करते हुए पकाएंगे, फिर कटे टमाटर व कटे हरे प्याज़ डालकर मिक्स करेंगे।

  4. 4

    अब नमक व मसाले डालकर मिक्स करेंगे, उसके बाद रस्क के पीसेस डालकर मिक्स करेंगे।

  5. 5

    लीजिए हमारा स्वादिष्ट व हेल्दी रस्क उपमा बनकर तैयार हैं, ऊपर से कटे हुए हरे प्याज़ के पत्ते डालकर मिक्स करेंगे।

  6. 6

    स्वादिष्ट रस्क उपमा‌ को प्लेट में डालकर सर्व करें, आप भी स्वादिष्ट नाश्ते का आनन्द लें।

  7. 7
  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes