फलाहारी मफिन्स

Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

#बघेली रसोई
#सात्विक भोजन
व्रत मे बनाए हैल्दी मफिन्स

फलाहारी मफिन्स

#बघेली रसोई
#सात्विक भोजन
व्रत मे बनाए हैल्दी मफिन्स

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1-1/2 कटोरी कूट्टू,सिंघाडे,सांमक के चावल का आटा
  2. 3/4 कटोरी दही
  3. स्वादानुसारसेंधा नमक
  4. ज़रूरतानुसारकटा हरा धनिया
  5. 1 चम्मचबैकिंग पाउडर
  6. 2-3कटी हरी मिर्च
  7. बघार के लिए :
  8. ज़रूरतानुसारकडी पत्ते
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1 चम्मचघी
  11. 3-4हरी मिर्च (एक मिर्च को दो भाग मे काटे)
  12. 1 चम्मचसफेद तिल
  13. स्वादानुसारहरी चटनी
  14. ज़रूरतानुसारखीरे की स्लाईस
  15. ज़रूरतानुसारअनार के दाने सजाने के लिए
  16. ज़रूरतानुसारमोल्ड को ग्रीस करने के लिए घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आटे को छान कर उसमें दही डाल कर मिलाए ओर जरूरत लगे तो थोड़ा पानी मिलाए ओर गाहढा बेटर तैयार करें।

  2. 2

    बेटर को 1घन्टे के लिए किसी गरम जगह रख दे।

  3. 3

    अब बेटर मे नमक, जीरा, कटा हरा धनिया,हरी मिर्च कटी ओर बैकिंग पाउडर डाल कर मिलाए।

  4. 4

    अब मोल्ड को घी से ग्रीस करें ओर मोल्ड को आधा आधा भरे ओर स्टीमर मे 12-15 मिनट स्टीम करें ।

  5. 5

    बीच मे टूथपिक से चेक करें अगर टूथपिक साफ नहीं आती तो 2-3 मिनट ओर स्टीम करें।

  6. 6

    अब ठंडा होने पर मोल्ड से निकाले।

  7. 7

    अब गैस पर पैन मे घी गरम करें उसमें जीरा, कडी पत्ते भूने,कटी हरी मिर्च,सफेद तील भी भूने।

  8. 8

    अब मफिन्स पर थोड़ा थोड़ा बघार डाले, चटनी,खीरे की स्लाईस ओर अनार के दानो से सजा कर परोसे।

  9. 9

    व्रत मे मजा ले हैल्दी मफिन्स का।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
पर
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

कमैंट्स

Similar Recipes