आलू-गोभी के तंदूरी पराठा

Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969

#रोटी,पराठा,पूरी

आलू-गोभी के तंदूरी पराठा

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#रोटी,पराठा,पूरी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३५-४० मिनट
  1. 1 - 1/2 कपगेहूँ का आटा
  2. 1/4 चम्मचनमक
  3. 2 चम्मचतेल
  4. भरने के लिए
  5. 1 कपआलू – (उबले और मसले हुए)
  6. 1 कपगोभी – (बारीक कसी हुई)
  7. 1 चम्मचनमक
  8. 2 चम्मचहरा धनिया – (बारीक कटा हुआ)
  9. 1 चम्मचअदरक – (बारीक कटा हुआ)
  10. 1 चम्मचहरी मिर्च – (बारीक कटी हुई)
  11. 1 चम्मचचाट मसाला
  12. 1 चम्मचनींबू का रस
  13. आवश्यकतानुसारतलने के लिए – घी या तेल
  14. आवश्यकतानुसारमक्खन

कुकिंग निर्देश

३५-४० मिनट
  1. 1

    आटे की सभी सामग्रियों को मिलाएं और आवश्यकता अनुसार पानी का प्रयोग करके नरम आटा गूंथ लें।
    आटे को ढककर लगभग 30 मिनट के लिए एक तरफ रख दें।

  2. 2

    कटोरे में सभी भरने वाली सामग्रियों को मिलाएं, समान भागों में विभाजित कर दें और एक तरफ रख दें।
    आटे को बराबर भागों में विभाजित कर लें और नींबू के आकार की गोलियाँ (लोइयां) बना लें।

  3. 3

    बेलन का प्रयोग करके लोइयों को थोड़ा सा फैला लें (बेल लें)।
    फैली हुई लोइयों में सामग्री भर लें और फिर से लोईयों को गोल करने के लिए छोर आपस में मिला लें (पोटली के आकार में) फिर उसको मोटी रोटी की तरह बेलें।

  4. 4

    बिजली के तंदूर को गरम करें।उसकी प्लेट निकालकर चिकनी करें और उस पर दो पराँठे रखें।

  5. 5

    8 से 10 मिनट तक सेंके।बीच बीच में प्लेट निकालकर चैक करती रहें।

  6. 6

    जब पराँठे पूरी तरह से तैयार हो जाएँ तो तंदूर बंद कर दें।

  7. 7

    गरमा गरम मक्खन लगाकर परोसे।बहुत ही स्वादिष्ट आलू,गोभी के तंदूरी पराँठों का आंनद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969
पर

कमैंट्स

Similar Recipes