दाल स्टफ मैंगो पुदीना कचौड़ी

Meenakshi Verma
Meenakshi Verma @Meenakshi_cooks
Sahibabad Gzb

#पूरी पराठा रोटी

दाल स्टफ मैंगो पुदीना कचौड़ी

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#पूरी पराठा रोटी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप गेहूं का आटा
  2. 3-4 चम्मच सूजी
  3. 2-3पुदीना पाउडर
  4. 1-2 चम्मच अजवायन
  5. 1(छोटी चम्मच मसाला वाली) हींग
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 कप कप आम का पल्प
  8. पानी आवश्यकता अनुसार
  9. स्टफ के लिए
  10. 1कटोरी मूंग धुली (भीगी और दरदरी पीसी)
  11. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  12. 1चम्मच भुना सौंफ पाउडर
  13. 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर
  14. 2 चम्मच धनिया दरदरा कूटा
  15. 2-4हरी मिर्च दाल के साथ ही पीस लें
  16. वेजिटेबल आयल तलने के लिए
  17. 3-4 चम्मच ‌धनिया पत्ती बारीक कटी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में आटा, नमक, अजवायन, हींग, पुदीना पाउडर,आम का पल्प डालकर आटा गूंथ लें।५-१० मिनट ढक कर रखें। वेजिटेबल आयल लगा कर आटा को मथ लें।

  2. 2

    अब एक पैन में सरसों तेल डालकर गर्म करें उसमें हींग, जीरा डाल २ मिनट भूनें इसमें सारे मसाले डालकर १ मिनट तक भूनें पीसी दाल डालकर मीडियम गैस पर भुनें जब दाल तली छोड़ने लगे गैस बंद कर दें नॉर्मल होने पर उसमें नमक मिला लें।

  3. 3

    अब आटे की लोई बनाकर उसमें दाल का स्टफ डालें और चारों ओर से बंद करे।

  4. 4

    हथेली की सहायता से शेप दें। एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें जब तेल गरम हो जाए तो उसमें कचौड़ी तल लें।

  5. 5

    आम रस सब्जी, चटनी या दही के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenakshi Verma
Meenakshi Verma @Meenakshi_cooks
पर
Sahibabad Gzb

कमैंट्स

Similar Recipes