दही चीज ब्रेड रोल

Nitya Goutam Vishwakarma
Nitya Goutam Vishwakarma @cook_12152591

#rainbow4 आज की रेसपी है ब्रेड रोल की जिसे हम कुछ ऐसी हेल्दी चीजो के साथ बनायेगे जो बच्चे आसानी से नही खाते है।
इसे बनाना भी आसान है और बच्चे इसे बहुत पंसद भी करते है।ये खाने मे टेस्टी होते है और बाहर से क्रिरस्पी और अंदर से मुलायम भी रहते है।तो हम कह सकते है टेस्ट भी और हेल्थ भी।

दही चीज ब्रेड रोल

#rainbow4 आज की रेसपी है ब्रेड रोल की जिसे हम कुछ ऐसी हेल्दी चीजो के साथ बनायेगे जो बच्चे आसानी से नही खाते है।
इसे बनाना भी आसान है और बच्चे इसे बहुत पंसद भी करते है।ये खाने मे टेस्टी होते है और बाहर से क्रिरस्पी और अंदर से मुलायम भी रहते है।तो हम कह सकते है टेस्ट भी और हेल्थ भी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
6 लोगो के लिये
  1. 2उबले छिले आलू मध्यम आकार के
  2. 1/2 कप उबला कार्न,किसा हुआ मोजरेला चीज,ब्रेड क्रम,टँगा दही और प्याज बारीक कटा
  3. 1 चम्मच अंकुरित मूंग और किसा हुआ चुकंदर
  4. 2हरि मिर्च बारीक कटी
  5. 1 चम्मच अदरक,लहसुन किसा हुआ
  6. 1/4 चम्मचमिक्स हर्ब, काली मिर्च और लाल मिर्च पावडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसारतेल
  9. 6ब्रेड किनारे से कटी हुई

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाई ले एक च. तेल डाल गर्म करे हरि मिर्च डाले 10 से.बाद प्याज डाले हल्का गुलाबी होने पर चुकंदर डाले 10 से. बाद आलू मैश कर डाल दे।अब उसे अच्छे से मिला ले इसमे नमक और अदरक,लहसुन डाले 30 से. बाद गैस बंद करे।अब एक बडे बाउल मे दही,ब्रेड क्रम,कार्न,मूँग,चीज, हर्ब, काली,लाल मिर्च और नमक डालकर मिलाले फिर इसमे आलू डाल अच्छे से मिला ले।

  2. 2

    कढ़ाई मे तेल गर्म करे ब्रेड को बेलन से थोडा बेल ले और पानी मे हल्का गीला कर उसमे एक बडा़ च. मिक्सचर डाले रोल बना ले और अच्छे से सुनहरा तल ले।सारे रोल इसी तरह बना ले।सास या चटनी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nitya Goutam Vishwakarma
पर

कमैंट्स

Similar Recipes