ओट्स पीनट बनाना चोको कुकीज़

Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
Mandsaur (MP)

#जारस्नैक्स
हेल्थी कुकीज़

ओट्स पीनट बनाना चोको कुकीज़

#जारस्नैक्स
हेल्थी कुकीज़

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मीन।
7 कुकीज़।
  1. 1 कप ओट्स
  2. 1केला
  3. 2 चम्मच पीनट बटर
  4. 2 चम्मच चोको चिप्स (ऑप्शनल)
  5. 1/2 छोटा चम्मच वनीला एसेंस

कुकिंग निर्देश

30मीन।
  1. 1

    एक बाउल में केले को मैश कर लें, उसमें पीनट बटर और वनीला एसेंस डालकर अच्छे से मिक्स करें।

  2. 2

    अब इसमें एक कप ओट्स डालें और अच्छे में मिलाकर मिश्रण तैयार करें।

  3. 3

    अब इसमें चोको चिप्स डालकर मिक्स करें।

  4. 4

    अब माइक्रोवेव को प्रीहीट करने के लिए रखें । मिश्रण से एक छोटा भाग ले और समान आकर की बॉल बनाये और हाथ से थोड़ा दबाते जाएं,इसी तरह सारी कुकीज़ तैयार कर लें।

  5. 5

    बेकिंग ट्रे में बटर पेपर लगाकर सारी कुकीज़ ट्रे में रखें और 180° पर 20 मिनट के लिए रखें ।।या जब तक थोड़ी गोल्डन ब्राउन हो जाये।

  6. 6

    हेल्थी कुकीज़ तैयार हैं,पूरी तरह से ठंडी होने के बाद जार में स्टोर करके रखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
पर
Mandsaur (MP)

कमैंट्स

Similar Recipes