बीन्स आलू की सब्जी (Beans aloo ki sabzi recipe in Hindi)

Poonam Joshi
Poonam Joshi @PoonamJoshi19
India
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामबीन्स -
  2. 3आलू मीडियम आकार के
  3. 2-3 टेबल स्पूनतेल -
  4. 1 पिंचहींग -
  5. 1/2 छोटी चम्मचजीरा -
  6. 2हरी मिर्च (बारीक कतरी हुई)
  7. 1 इंचअदरक - लम्बा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  8. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर -
  9. 3/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक -
  10. 1 छोटी चम्मचधनियां पाउडर -
  11. 1/4 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर -
  12. 1/4 छोटी चम्मच से कमलाल मिर्च पाउडर -
  13. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला -

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कड़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. गरम तेल में जीरा डाल दीजिये. जीरा तड़कने के बाद हींग, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर अदरक और हरी मिर्च डाल कर चमचे से चलाकर भूनिये. इसके बाद, कटे हुये आलू, बीन्स, नमक और लाल मिर्च डालकर सारी चीजों को मिक्स करते हुए 2 मिनिट तक भूनिये. सब्जी में 1/4 कप पानी डालकर ढककर 6-7 मिनिट तक धीमी आग पर पकने दीजिए.

  2. 2

    सब्जी का ढक्कन खोलिये, चमचे से चलाइये. आलू को तोड़कर देखिये, यदि आलू अभी नरम नहीं हुये हैं और यदि सब्जी में पानी कम दिख रहा हो तो थोड़ा सा पानी और डाल दीजिये, सब्जी को फिर से ढककर 7 से 8 मिनिट के लिये धीमी गैस पर पकाइये.

  3. 3

    सब्जी का ढक्कन खोलिये, चमचे से चलाइये. आलू और बीन्स नरम हो गये हैं. कुल 16 मिनिट में सब्जी पककर तैयार हुई है.
    सब्जी में अमचूर पाउडर, गरम मसाला और आधा हरा धनिया डालकर मिलाइये. बीन्स आलू की सब्जी तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Joshi
Poonam Joshi @PoonamJoshi19
पर
India
Community Lead at Cookpad India. I love to cook for my friends and family.
और पढ़ें

Similar Recipes