हेल्थी मूंग दाल चाट (Healthy moong daal chaat recipe in hindi)

Priti agarwal
Priti agarwal @cook_9638863

हेल्थी मूंग दाल चाट (Healthy moong daal chaat recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 150 ग्रामपीला मूंग दाल
  2. 1/4 चम्मचहल्दी
  3. 1/3 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1/3 चम्मचगरम मसाला
  5. 1/4 चम्मचजीरा
  6. नमक स्वादानुसार
  7. 1/4 चम्मचचाट मसाला
  8. 1/2कटी ककड़ी
  9. 1/2कटा हुआ प्याज
  10. 1/3कटी टमाटर
  11. 1/2कद्दूकस की हुई गाजर
  12. 1/2उबाले आलू
  13. -1/2 चम्मचकटी हरी मिर्ची और अदरक
  14. -1/2 चम्मचनिम्बू का रस
  15. 1 चम्मचकटा हरा धनिया
  16. 1/3 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दाल को अच्छे से धो ले. फिर एक कुकर में घी डाल कर गैस पर रख कर गरम करें.अब उसमे जीरा डाले,हल्दी और नमक डाले. फिर दाल डाल कर मिलाये और 1/2 कटोरी पानी दाल कर कुकर का ढक्कन लगा दे औरतेज़ आंच पर 2 सीटी लगाए फिर गैस बंद कर दे.

  2. 2

    अब कुकर का ढक्कन हटा कर दाल को चेक करे की दाल गल गयी है की नहीं. दाल को बहुत ज्यादा नहीं गलना है.

  3. 3

    दाल को एक कटोरी में निकाल कर उसमे काटा हुआ प्याज़,ककड़ी, टमाटर, गाजर,आलू, अदरक मिर्च निम्बू का रस, चाट मसाला, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और नमक डाल कर मिलाये. अब उसमे हरा धनिया डाल कर फिर मिला दे.

  4. 4

    हेल्थी मूंग दाल तैयार है खाने के लिए.

  5. 5

    नमक दाल पकने में भी डाला गया है तो फिर उपर से चाट में नमक बहुत हल्का डालेंगे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priti agarwal
Priti agarwal @cook_9638863
पर

कमैंट्स

Similar Recipes