पापड़ कचूमर सलाद (Papad kachumar salad recipe in hindi)

Namrata Dwivedi
Namrata Dwivedi @cook_7790804
Jabalpur

#56bhog
#Post54
छप्पन भोग की रेसिपी में पापड़ भी एक रेसिपी है या 1 भोग है भगवान का हमारे इंडियन कल्चर में खाने को तब तक पूरा नहीं माना जाता जब तक उस खाने में पापड़ और सलाद ना हो वह नहीं है तो संपूर्ण नहीं माना जाता है इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए मैं अपनी एक और रेसिपी पापड़ कचुंबर सलाद आप सबसे शेयर कर रही हूं दिखाओ

पापड़ कचूमर सलाद (Papad kachumar salad recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#56bhog
#Post54
छप्पन भोग की रेसिपी में पापड़ भी एक रेसिपी है या 1 भोग है भगवान का हमारे इंडियन कल्चर में खाने को तब तक पूरा नहीं माना जाता जब तक उस खाने में पापड़ और सलाद ना हो वह नहीं है तो संपूर्ण नहीं माना जाता है इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए मैं अपनी एक और रेसिपी पापड़ कचुंबर सलाद आप सबसे शेयर कर रही हूं दिखाओ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2पापड़
  2. 1टमाटर, बारीक कटा हुआ
  3. 2हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
  4. 1चुकंदर बारीक कटा हुआ
  5. चुटकी चाट मसाला
  6. चुटकी काली मिर्च पाउडर
  7. 1 बड़ी‌ चम्मच बारीक कटी धनिया पत्ती
  8. 1/2 छोटा चम्मच म्मच नींबू का रस
  9. 1 बडा चम्मच बारीक सेंव
  10. 1 बड़ा चम्मच बारीक सेंव

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पापड़ को टुकड़ों में काट लें
    - फिर इन्हें सेंक लें या फिर चाहें तो तल लें. (अगर तल नहीं रहे हैं तो फिर खड़े पापड़ सेंक लें और टुकड़ों में तोड़ लें.) 

  2. 2

    अब एक बड़े कटोरे में पापड़ के टुकड़े डालें. फिर इसमें कटी हुई सामग्री मिला लें.

  3. 3

    ऊपर से थोड़ा चाट मसाला, पिसी काली मिर्च, बारीक कटा हरा धनिया, सेंव (नमकीन) और आधा चम्मच नींबू का रस डालकर तुरंत सर्व करें.

  4. 4

    पापड़ सलाद को आप चाय के साथ स्नैक्स के रूप में ले सकते हैं.
    - अगर पापड़ सलाद को ज्यादा समय तक रखेंगे तो यह गल जाएंगे.

  5. 5

    मैंने इससे का है और आपसे बता दूं भगवान के भोग में प्याज का प्रयोग नहीं करते हैं पर अभी मैं इसमें प्यास डाल रही हूं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Namrata Dwivedi
Namrata Dwivedi @cook_7790804
पर
Jabalpur

कमैंट्स

Similar Recipes