ओपन चीज़ सैंडविच (Open Cheese Sandwich recipe in hindi)

Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_10168342
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 सर्विंग्स
  1. 6 स्लाइसब्राउन ब्रेड
  2. 5-6 पीसबॉयल्ड आलू
  3. 1बारीक़ कटी ग्रीन बेल मिर्च
  4. 1ग्रेटेड गाजर
  5. 2-3 चम्मचग्रेटेड फूलगोभी
  6. 1प्याज़ बारीक़ कटी
  7. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 चम्मचचाट मसाला
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. 1/2काली मिर्च पाउडर
  12. 2 चम्मचखस खस
  13. 4-5 चम्मचमोज़्ज़रेल्ला चीज़
  14. 4-5 चम्मचबटर/घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले उबले आलू को पील कर मैश करें.

  2. 2

    अब आलू में सभी वेजीटेबल्स और मसाला मिलाये.

  3. 3

    अब ब्रेड ले और उसके ऊपर आलू वाला मिश्रण अच्छे से दबा दबा कर लगालें इसे ही सभी ब्रेड तैयार कर ले.

  4. 4

    अब सभी ब्रेड पर ऊपर से खस खस भी लगालें.

  5. 5

    अब नॉनस्टिक पैन में बटर लगाकर दोनों साइड से सेक ले.

  6. 6

    अब सभी ब्रेड सेकने के बाद उन पर मोज़्ज़रेल्ला चीज़ डाले और ब्रेड को पैन में रख कर प्लेट से ढक दे गैस सिम रखे जब चीज़ मेल्ट हो जाये तब गैस ऑफ कर दे.

  7. 7

    अब चीज़ सैंडविच तैयार है अपनी पसंद की चटनी या सॉस के साथ गरमा गरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_10168342
पर

कमैंट्स

Similar Recipes