ओपन सैंडविच (Open sandwich recipe in hindi)

A D Trivedi
A D Trivedi @adtrivedi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट्स
3 लोगो के लिए
  1. ओपन सैंडविच बनाने के लिए
  2. 1पैकेट ब्रेड
  3. 250 ग्रामआलू
  4. 4-5प्याज़ बारीक कटी हुई
  5. 3-4 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 4-5टमाटर बारीक कटे हुए
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1/2 चमचमिर्ची पाउडर
  9. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  10. 1/2 चमचधनिया पाउडर
  11. 1/2 चमचगर्म मसाला
  12. आवश्यकतानुसारधनिया
  13. 2-3 चमचबटर

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट्स
  1. 1

    सबसे पहले प्याज, टमाटर, धनिया को काट ले।
    फिर ब्रेड का एक बड़ा पैकेट लेकर ब्रेड को 2 हिस्सों में बांट ले।
    फिर एक बर्तन में सब चीजे बारीक काट कर रखे ।
    फिर सब मसाला उपर दिए गए माप से डाले।
    फिर सब अच्छे से मिक्स कर ले।

  2. 2

    फिर एक तवा पर बटर लगाकर ब्रेड पर सब satffing रखकर उसे बेक कर ले।

  3. 3

    फिर इस तरह सब sendich तैयार कर ले। फिर उसे टोमेटो केचअप के साथ गरमा गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
A D Trivedi
A D Trivedi @adtrivedi
पर

Similar Recipes