सन सैंडविच (Sun sandwich recipe in Hindi)

Bindiya Bhagnani
Bindiya Bhagnani @cook_13874532
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4ब्रेड
  2. 2उबले आलू
  3. 2 बड़े चम्मच स्वीट कॉर्न
  4. 1 बड़ा चम्मचप्याज कटा हुआ
  5. 1 बड़ा चम्मचशिमला मिर्च कटी हुई
  6. 1 बड़ा चम्मचगाजर कटी हुई
  7. 2 बड़े चम्मच हरे धनिये की चटनी
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 3/4 चम्मचमेयोनीज
  10. 2 बड़े चम्मच टमाटर सॉस
  11. 2 बड़े चम्मच नायलोन सेव
  12. 2 बड़े चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में उबले आलू,, स्वीट कॉर्न, प्याज,गाजर, धनिया चटनी, ओर नमक डालकर अच्छे से सबको मिक्स करेंगे।

  2. 2

    अब 2 ब्रेड स्लाइस लेंगें उन्हें गोल कट करेंगें एक ब्रेड स्लाइस पर हरे धनिये की चटनी लगाएंगे ओर दूसरी तरफ मेयोनीज लगाएंगे।

  3. 3

    अब स्टफिंग को एक ब्रेड पर फेलायेंगे। ओर दूसरी ब्रेड से कवर कर देंगे।

  4. 4

    अब एक नॉनस्टिक तवे पर तेल डालकर गरम करेंगे। और सैंडविच को दोनो तरफ़ से हल्का भूरा सेक लेंगे।

  5. 5

    अब सैंडविच को चॉपिंग बोर्ड पर रखकर बीच मे से कट करेंगे। अब सैंडविच के ऊपर टोमॅटो सॉस ओर नायलोन सेव से गार्निश करके सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bindiya Bhagnani
Bindiya Bhagnani @cook_13874532
पर

Similar Recipes