ग्रील सैंडविच (grill sandwich recipe in Hindi)

Jhanvi Chandwani
Jhanvi Chandwani @cook_13887321
शेयर कीजिए

सामग्री

2 सर्विंग
  1. 2प्याज
  2. 1टमाटर
  3. 2 चम्मचहरे धनिया
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 1हरी मिर्च
  6. 4ब्रेड के पीस
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/4 चम्मचचाट मसाला
  10. आवश्यकता अनुसारघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    प्याज और हरी मिर्च को बारीक काट लें। टमाटर, धनिया और शिमला मिर्च को भी काट कर उसमे सारे मसाला डाले।

  2. 2

    मिक्स करें। अब ब्रेड का एक पीस लें उसके ऊपर प्याज़ वाला मसाला फैला लें फिर दूसरी ब्रेड उसके ऊपर रख कर पेक करे।

  3. 3

    अब ग्रील मशीन को गरम करे थोड़ा घी लगा कर मसाला वाली सैंडविच रखे फिर बंद कर के 5 मिनिट तक सेकने के लिए रखे।

  4. 4

    5 मिनिट बाद सैंडविच रेडी। अब बीच में कट करे सॉस के साथ गरमा गरम ग्रील सैंडविच सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jhanvi Chandwani
Jhanvi Chandwani @cook_13887321
पर

Similar Recipes