आम शाही टुकडा (aam shahi tukda recipe in Hindi)

Prachi Desai
Prachi Desai @prachidesai
Navsari
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4ब्रेड
  2. 2 चम्मचघी
  3. आवश्यकतानुसार शहद
  4. 250 मिली दूध
  5. 50 ग्रामपनीर
  6. 4-5 चम्मचचीनी
  7. 1 कपमैंगो पल्प
  8. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  9. आवश्यकतानुसार गार्निश के लिए बादाम पिस्ता के टुकड़े आम के टुकड़े

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    ब्रेड को त्रिकोण में काट लें। अब एक पैन में घी फैलाएं। ब्रेड को दोनों तरफ से ब्राउन होने तक हल्का सा फ्राई करें।

  2. 2

    जब ब्रेड गर्म हो जाए तो ब्रश से उस पर शहद लगाएं।

  3. 3

    अब एक पैन में दूध को उबालने के लिए रख दें। दूध में उबाल आने के बाद चीनी डालें। चीनी के पिघलने के बाद चीनी को तब तक उबालें जब तक कि चीनी का पानी जल न जाए। लगातार हिलाना।

  4. 4

    अब पनीर डालें. पनीर के अच्छे से मिक्स होने के बाद गैस बंद कर दें. रबड़ी के ठंडा होने पर इसमें आम का पल्प औरइलायची पाउडर डाल दीजिए.

  5. 5

    अब एक सर्विंग प्लेट लें और उसमें पहले ब्रेड का टुकड़ा रखें। उस पर रबड़ी डालें।

  6. 6

    बादाम पिस्ता स्लाइस और आम के स्लाइस से गार्निश करें।

  7. 7

    प्लेट को फ्रिज में रखें और ठंडा ठंडा परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prachi Desai
Prachi Desai @prachidesai
पर
Navsari
“Cooking is both physical and mental therapy.”
और पढ़ें

Similar Recipes