स्टफ्ड मैंगो कुल्फी (Stuffed mango kulfi recipe in hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#AsahikaseiIndia
#box
#c
#mango
आम से बहुत सारी रेसिपी बनाई जाती हैं और सब एक से बढ़कर एक आम को किसी भी तरह से अलग-अलग प्रकार से प्रयोग कर नई-नई रेसिपी बनाई जाती हैं । आम और आम से बनी रेसिपी कितनी भी खा ले बोर नहीं हो सकते हैं । तभी तो इसे फलों का राजा कहा जाता है । आज मैंने आम और रबड़ी मिक्स कर के स्टफ्ड मैंगो कुल्फी बनाईं है आप भी बनाएं और बताएँ कैसी है ।

स्टफ्ड मैंगो कुल्फी (Stuffed mango kulfi recipe in hindi)

#AsahikaseiIndia
#box
#c
#mango
आम से बहुत सारी रेसिपी बनाई जाती हैं और सब एक से बढ़कर एक आम को किसी भी तरह से अलग-अलग प्रकार से प्रयोग कर नई-नई रेसिपी बनाई जाती हैं । आम और आम से बनी रेसिपी कितनी भी खा ले बोर नहीं हो सकते हैं । तभी तो इसे फलों का राजा कहा जाता है । आज मैंने आम और रबड़ी मिक्स कर के स्टफ्ड मैंगो कुल्फी बनाईं है आप भी बनाएं और बताएँ कैसी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2दशहरी आम
  2. 1/2 लीटरदूध
  3. 5 चम्मचचीनी या स्वाद अनुसार
  4. 2 चम्मचबारीक कटा हुआ बादाम काजू
  5. 1/2 टी स्पूनइलायची पाउडर
  6. ग्रानिश के लिए
  7. 1 चम्मचबारीक कटा हुआ बादाम
  8. कुछसुखे गुलाब की पंखुड़ियां

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आम को धोकर अच्छी तरह साफ कर ले और उसके ऊपरी हिस्से को काट ले । चिमटे से या पकड़ वाली की सहायता से आम की गुठली निकाल ले और आम को थोड़ी देर के लिए फ्रीजर में रखे ।

  2. 2

    तब तक दूध को चलाते हुए पकाए जब दूध गाढ़ा हो जाए तब इसमें बारीक कटा हुआ बादाम काजू, इलायची पाउडर और चीनी मिला ले । दूध को चलाते हुए पकाए ।

  3. 3

    हमारी रबड़ी तैयार है गैस बंद कर दे और रबडी को ठण्डा होने दे ।

  4. 4

    फ्रीजर से आम निकाल ले और किसी गिलास या कप में रख दे । फिर इसमे तैयार की रबड़ी भर दे । और आम को 7-8 घंटे के लिए या फिर पूरी रात के लिए फ्रीजर में जमने के लिए रख दें ।

  5. 5

    जब कुल्फी अच्छी तरह जैम जाये तो फ्रीजर से बाहर निकल ले आम का छिलका निकाल ले ।

  6. 6

    कुल्फी को स्लाइस में कटे और ऊपर से बारीक कटा हुआ बादाम,गुलाब की पंखुड़ियांसे ग्रानिश कर ठण्डी-ठण्डी स्टफ्ड मैंगो कुल्फी सर्व कीजिए ।

  7. 7

    यह कुल्फी बच्चों के साथ बड़ो को पसंदीदा है ।

  8. 8

    ठण्डी ठण्डी स्टफ्ड मैंगो कुल्फी का आनंद लीजिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes