वेज बिरयानी (veg biryani recipe in Hindi)

Diya Chauhan
Diya Chauhan @cook_36650624
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. बिरयानी बनाने के लिए
  2. 1बड़ी कटोरी उबले हुए चावल
  3. तड़के के लिऐ ।
  4. 2 चम्मचतेल
  5. 1/2 चम्मचराई
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 3_4 निम के पत्ते
  8. 1/2 चम्मचहींग
  9. 2हरी मिर्च कटी हुई
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/ 2चम्मच हल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/ 2चम्मच हींग
  15. सजावट के लिए
  16. आवश्यकतानुसार थोड़ा धनिया

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में तेल डाले ।
    फिरराई, जीरा, निम के पत्ते, हींग डालकर तड़का ले।

  2. 2

    फिर उसमे कटी हुई हरी मिर्च डाले।
    फिर उबले हुए चावल डाले।

  3. 3

    फिर बाकी के मसाले डाले।
    फिर सब मिक्स करें।
    फिर उसको सर्विंग प्लेट में निकाल कर उसके उपर धनिया रख कर गर्म गर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Diya Chauhan
Diya Chauhan @cook_36650624
पर

Similar Recipes