मुंबई मसाला टोस्ट सैंडविच

Divya Jain
Divya Jain @cook_9584569

#ब्रेकफास्ट मुंबई मसाला टोस्ट सैंडविच बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब व्यंजन है जो पुरे भारत में काफी लोकप्रिय है

मुंबई मसाला टोस्ट सैंडविच

#ब्रेकफास्ट मुंबई मसाला टोस्ट सैंडविच बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब व्यंजन है जो पुरे भारत में काफी लोकप्रिय है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
6 सर्विंग
  1. हरी चटनी-
  2. 1/2 कप हरा धनिया
  3. 1/4 कपपुदिना पत्तिया
  4. 1हरी मिर्च
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 4 उबले आलू
  7. आलू मसाला-
  8. 1 चम्मचतेल
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 2हरी मिर्च, बारीक कटी
  11. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 चुटकीहींग
  13. 1/4 कपकटा हरा धनिया
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 12 ब्रेड स्लाइस
  16. बाकी सामग्री-
  17. 1प्याज, पतली कटी हुई
  18. 1टमाटर, पतली कटी हुई
  19. 1शिमला मिर्च, पतली कटी हुई
  20. 1/4 कपमक्खन
  21. 2 बड़े चम्मचचाट मसाला
  22. स्वादानुसारकाला नमक

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    हरी चटनी- सभी सामग्री डालकर मिक्सर में पीस लें।

  2. 2

    आलू मसाला- आलू को छील कर मसल लें।

  3. 3

    1 पैन में तेल गर्म करें, जीरा डालें, हींग डालें, हरी मिर्च और हल्दी डालकर भूनें।

  4. 4

    आलू और नमक डालकर अच्छे से मिला लें, हरा धनिया डालकर मिलाएं और गैस बंद कर दें।

  5. 5

    मसाला सैंडविच- ब्रैंड स्लाइसेस पर अच्छी तरह मक्खन लगाकर हरी चटनी लगाये।

  6. 6

    आलू मसाला फैलाएं। प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च फैलाएं।

  7. 7

    चाट मसाला और काला नमक डालकर दूसरी मक्खन लगी ब्रैंड स्लाइस से ढक दें।

  8. 8

    उपर से दोनों तरफ सैंडविच के मक्खन लगाकर ग्रील या टोस्टर में सुनहरा होने तक सेके।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Divya Jain
Divya Jain @cook_9584569
पर

कमैंट्स

Similar Recipes