आलू पराठा

Visha Kothari
Visha Kothari @visha08

सुबह के टाइम स्वादिष्ट पराँठा।

आलू पराठा

सुबह के टाइम स्वादिष्ट पराँठा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4-5उबले आलू
  2. 1हरी मिर्च
  3. 1 चम्मचअमचूर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. 1/2 चम्मचसौफ
  7. 1/4 चम्मचहींग
  8. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  9. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा धनिया
  10. 4-5करी पत्ता
  11. 2 चम्मचतेल
  12. 1 कपआटा
  13. 1 चम्मचतेल
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 1/2 चम्मचअजवाइन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आटे में नमक और तेल, अजवाइन मिलाकर नरम आटा लगाए।

  2. 2

    एक कढ़ाई में तेल गरम करे। आलू और उसमें सारी सामग्री मिलाए। मसाला तैयार है।

  3. 3

    तवा गरम करे, और आटे में से एक लोई ले, थोड़ा से बेले, और आलू मसाला भरे। और अच्छे से बंद करके, थोड़ा आटा लगाकर गोल बेले।

  4. 4

    अब तवे पर डाले, और दोनों साइड पर तेल लगाकर अच्छे से सेके।

  5. 5

    तैयार है गरमा गरम पराँठे तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Visha Kothari
Visha Kothari @visha08
पर

कमैंट्स

Similar Recipes