लेफ्ट ओवर अरहर दाल रोल्स (Left over arhar daal rolls recipe in hindi)

Archna Bhargava
Archna Bhargava @cook_9094265

लेफ्ट ओवर अरहर दाल रोल्स (Left over arhar daal rolls recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपलेफ्ट ओवर अरहर दाल
  2. 1बॉईल और मैश आलू
  3. 2ब्रेड पीस
  4. 2हरी मिर्च निकलय बारीक़ कटी
  5. 1/2- इंचअदरक निकलय बारीक़ कटी
  6. 1/4- बड़ा चम्मचरेड चिली पाउडर
  7. 1/4-बड़ा चम्मचचाट मसाला पाउडर
  8. 1/4- छोटा चम्मचअजवाइन सीड
  9. आवश्यक्तानुसारनमक
  10. आवश्यक्तानुसारआयल फॉर डीप फ्राइंग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    फर्स्ट एक बिग बाउल लेंगे..एंड उसमे लेफ्ट ओवर दाल डालेंगे.फिर उसमे मैश आलू एंड. ब्रेड को डाल कर निकलय मैश कर लेंगे.

  2. 2

    अब इसमें आल स्पाइस भी डाल देंगे और निकलय मिक्स कर लेंगे. और उसको 20 मिनिट के लिए रेख देंगे.

  3. 3

    फिर 20 मिनिट मिक्सचर को एक बार औरर मैश कर लेंगे.एंड अब उस मिक्सचर मैं से एक छोटी बॉल लेंगे और उसे ओवल शेप देंगे और आल रोल बना कर रेख लेंगे.

  4. 4

    अब टेक ा वॉक.पूत ओन थे फ्लेम.एंड वॉक मैं आयल डालेंगे और मध्यम फ्लेम पर आयल को हॉट करेंगे.

  5. 5

    आयल हॉट होने पर उसमे रोल डाल देंगे. और रोल को गोल्डन ब्राउन क्रिस्पी होने तक डीप फ्राई कर लेंगे.लेफ्ट ओवर अरहर दाल रोल भी रेडी.हॉट सर्व विथ ग्रीन चटनी और टोमेटो सॉस.एन्जॉय आईटी.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Archna Bhargava
Archna Bhargava @cook_9094265
पर

कमैंट्स

Similar Recipes