लेफ्ट ओवर मूंग दाल स्पाइस क्रिस्पी पराठा

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#hn
#week1
#leftovermoongdaalparatha

कभी कभी लंच या डिनर करने के बाद भी बनाई हुई दाल बच जाती है..
ऐसे मे बचा हुआ दाल कोई नहीं खाता...तो हम क्या करें...

हम ग्रहणीयाँ भी आखिर कुछ कम नहीं.. बैगे हुए खाने को कैसे ठिकाने लगाना है.. उसका दिमाग़ चला ही लेती है.
क्योंकि हमारा मानना है की अन्न को फेंकर अन्न का अपमान ना किया जाये. बहुत मेहनत से यह अन्न हमें नसीब होता है.

सो मैंनें झट पट से बची हुई मूंग दाल मे कुछ स्पाइस औऱ आटा मिक्स कर यम्मी टेस्टी क्रिस्पी पराठा बनाया लिया 😋🥰🙏

लेफ्ट ओवर मूंग दाल स्पाइस क्रिस्पी पराठा

#hn
#week1
#leftovermoongdaalparatha

कभी कभी लंच या डिनर करने के बाद भी बनाई हुई दाल बच जाती है..
ऐसे मे बचा हुआ दाल कोई नहीं खाता...तो हम क्या करें...

हम ग्रहणीयाँ भी आखिर कुछ कम नहीं.. बैगे हुए खाने को कैसे ठिकाने लगाना है.. उसका दिमाग़ चला ही लेती है.
क्योंकि हमारा मानना है की अन्न को फेंकर अन्न का अपमान ना किया जाये. बहुत मेहनत से यह अन्न हमें नसीब होता है.

सो मैंनें झट पट से बची हुई मूंग दाल मे कुछ स्पाइस औऱ आटा मिक्स कर यम्मी टेस्टी क्रिस्पी पराठा बनाया लिया 😋🥰🙏

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपलेफ्ट ओवर मूंग दाल
  2. 2 कपगेहूं का आटा
  3. 1/2 कपसूजी
  4. 1 टेबल स्पूनजीरा
  5. 1/2 टेबल स्पूनहल्दी पाउडर
  6. 1/2 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 टेबलस्पूनलहसुन मिर्च अदरक का पेस्ट
  8. 2 टेबल स्पूनतेल मोयन के लिए
  9. 1/2 टेबलस्पूनचिल्ली फ्लेक्स
  10. चुटकी हींग
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1 कपबारीक कटी हुई हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले परात में गेहूं, सूजी और लेफ्ट ओवर बची हुई मूंग दाल डालें.

  2. 2

    अब इसमें सारे मसाले हल्दी पाउडर, मिर्ची पाउडर, जीरा, हींग,चिल्ली फ्लेक्स,लहसुन मिर्च अदरक का पेस्ट, बारीक़ कटी हरी धनिया पत्ती,स्वादानुसार नमक व मोयन के लिए तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.

  3. 3

    थोड़ा-थोड़ा पानी का यूज़ करते हुए नरम आटा गूथ लें. और सेट होने ढककर साइड रख दें.

  4. 4

    अब आटे को अच्छे से मसलते हुए समान भाग की लोई में विभाजित कर ले. और मनचाहे आकार में बेल लें.

  5. 5

    पैन गर्म कर चिकना कर ले. पराठा डालकर दोनों तरफ तेल बटर या घी लगा ले. और दोनो तरफ सुनहरी चित्तियां पड़ने तक सेंक ले.

  6. 6

    आप के लेफ्ट ओवर मूंग दाल के पराठे बनकर तैयार है.

  7. 7

    हरी चटनी और टोमेटो सॉस के साथ सर्व कर खाने का आनंद लें.

  8. 8

    ये पराठे खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और टेस्टी लगते हैं.

  9. 9

    मूंग दाल की वजह से यह पराठे बहुत ही क्रिस्पी नरम और सौंधे भी लगते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes