सेवई की खीर (Sevai ki kheer recipe in hindi)

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 1 कटोरी बारिक सेकीं हुई सेवई
  2. 500 मिली लीटरदूध
  3. 1/2 छोटी कटोरी मिठाई मेड (इच्छा अनुसार)
  4. 7-8काजू
  5. 6-7बादाम
  6. 6-7किशमिश
  7. 2 चम्मचशुद्ध घी
  8. 8-9खीर वाली चिरौंजी

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सामग्री इस प्रकार तैयार करके रखें, :--

  2. 2

    ड्राई फ्रूट्स को बारीक, -बारीक काट लें, दूध को एक मोटे तले वाली कढ़ाई में निकाल कर रख ले,

  3. 3

    एक नॉन स्टिक कड़ाई में आधा चम्मच घी डालके सेवई को 1 मिनट के लिए धीमी आंच पर रोस्ट कर लेंगे और अब इसे निकाल के किनारे रख देंगे.

  4. 4

    एक नॉन स्टिक पैन में थोड़ा सा घी डालकर के सारे ड्राई फ्रूट्स को 30 सेकंड के लिए गोल्डन ब्राउन होने दे फिर से निकाल के अब किनारे रख दे

  5. 5

    सबसे पहले मोटे तले वाली पैन में दूध को धीमी आंच पर गाढ़ा होने दे, अब इसमें मिठाई मैड मैक्स करें और धीमी आंच पर चलाते हुए दूध को और गाढ़ा होने दें

  6. 6

    अब इसमें रोस्ट किए हुए, ड्राई फ्रूट्स में मिला ले और 5 मिनट तक ऐसे और पकाएं

  7. 7

    अब इसमें सेंकी हुई सेवई मिक्स करें और 5-8 मिनिट तक धीमी आंच में चलाते हुए और पकाएं अब तैयार हो चुकी है सेवई की खीर अब गैस बंद कर दें,

  8. 8

    एक सर्विंग बाउल में इस गरम गरम खीर को निकाल कर इसे ऊपर से ड्राईफ्रूट्स से गार्निश करें,

  9. 9

    रेडी है सेवई की खीर

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

Similar Recipes