मलाई कोफ्ते (malai kofta recipe in hindi)

Nandini soni
Nandini soni @cook_20958540

#HW #मार्च

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1घीया
  2. 2प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 3हरी मिर्च
  5. 1लाल मिर्च
  6. 1 चम्मचनमक
  7. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 1/2 चम्मच से कमचीनी आधी चम्मच
  10. आवश्यकता अनुसारआयल
  11. 3 चम्मचमलाई
  12. 4 चम्मचबेसन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले घीया कस ले।फिर उस्मेय बेसन, नमक,लाल मिर्च,आम्चूर मिला कर उसकी गोलीया बना ले। अब आप प्याज, टमाटर, हरी मिर्च का पेस्ट बना ले पीस कर।अब एक कढाई में आयल गरम कर के बनाई हुई गोलियो को फ्राई कर ले ।उसके बाद गोलिया बनने कए बाद उसी आयल में पीसा हुआ मसाला भुन ले।

  2. 2

    अछेय से मसाला भननेय के बाद उस्मेय सारे मसाले ओर मलाई ओर उपर से कस्तुरी मेथी डाल कर उसको आयल छोड़ने तक भूने ।फिर उस्मेय 2 गिलास पानी डाले।पानी डालने के बाद उस्मेय उबाल आने पर कोफ्ते डाल दे।ओर 5 मिनट तक उबाल आने के बाद गैस बन्द कर दे।

  3. 3

    मलाई कोफ्ते तैयार है। आप चाहेय तोह इस्मेय हल्की सी चिन्नि भी डाल सकते है । मेँ तोह डालती हू ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nandini soni
Nandini soni @cook_20958540
पर

कमैंट्स

Similar Recipes