ग्रेनोला पैराफिट

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

ग्रेनोला पैराफिट रेसिपी एक साधारण नाश्ता या स्नैक है जो कि घर के बने ग्रेनोला और मिक्स फ्रूटस के साथ गाढ़े और मलाईदार दही के साथ शुरू होता है केवल कुछ ही मिनटों में तैयार स्वादिष्ट नाश्ता!

#ebook2021
#week7
#dahi

ग्रेनोला पैराफिट

ग्रेनोला पैराफिट रेसिपी एक साधारण नाश्ता या स्नैक है जो कि घर के बने ग्रेनोला और मिक्स फ्रूटस के साथ गाढ़े और मलाईदार दही के साथ शुरू होता है केवल कुछ ही मिनटों में तैयार स्वादिष्ट नाश्ता!

#ebook2021
#week7
#dahi

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 min
4+
  1. 1 कपओट्स
  2. 1/2 कपसूखे मेवे और सीड्स (सनफ्लावर और मेलन)
  3. 1/2 कपशहद
  4. 1 बडा चम्मचनारियल का तेल
  5. 1/2 चम्मचवेनीला एसेंस
  6. 1/4 चम्मचदालचीनी पाउडर
  7. 1/4 चम्मचजायफल पाउडर
  8. 1/4 चम्मचनमक
  9. पैराफिट
  10. 1 कपकटे फ्रूट्स
  11. 1 कपगाढ़ा दही
  12. 3 बड़े चम्मचशहद
  13. 3 बड़े चम्मचपीसी चीनी
  14. 1/2 कपसूखे मेवे
  15. 1/4 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

30-35 min
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े बाउल ओट्स,सूखे मेवे और
    सीड्स डालकर अच्छे से मिलायेंगे।

  2. 2

    एक दूसरे बाउल में शहद,तेल,वेनीला एसेंस,
    दालचीनी पाउडर, जायफल पाउडर और नमक
    डालकर मिलायेंगे।

  3. 3
  4. 4

    अब ओट्स,सूखे मेवे और सीड्स के बाउल में शहद
    वाला मिश्रण डालकर अच्छे से मिलायेंगे।

  5. 5

    अब बेकिंग ट्रे पर बटर पेपर लगाकर ओट्स वाला
    मिश्रण डालकर फैलायेगे।

  6. 6

    अब प्रीहीट ओवन में 180॰ पर 10 15 मिनट तक
    क्रिस्पी होने तक बैक करके ठंडा करेंगे।

  7. 7

    अब एक बाउल में दही और शहद, पिसी चीनी और
    नमक डालकर नरम मिश्रण बनायेगे।

  8. 8
  9. 9

    अब इसमें फ्रूट्स और सूखे मेवे डालकर अच्छे से
    मिलायेंगे।

  10. 10

    अब एक सर्विंग गिलास में सबसे पहले ओट्स का
    मिश्रण लगायेंगे।अब दही के मिश्रण की लेयर लगायेंगे।

  11. 11

    अब वापस ओट्स और दही लेयर लगाएंगे।
    सबसे ऊपर ब्लूबेरी, चेरी और ड्राईफ्रूटस डालकर
    सर्व करेंगे।

  12. 12

    ग्रेनोला पैराफिट तैयार हैं।

  13. 13
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

Similar Recipes