रोटी स्नैक्स(roti snack rewcipe in hindi)

preeti Rathore
preeti Rathore @mpsk

#cwar जब मैं छोटी थी स्कूल जाती थी तब मेरी मम्मी मेरे लंच बॉक्स में ही रेसिपी बनाकर डालती थी उन्हीं की प्रेरणा से मैंने बची हुई रोटी की एक और रेसिपी जो स्वयं की है वह भी बनाई है आप सभी के सामने पेश है

रोटी स्नैक्स(roti snack rewcipe in hindi)

#cwar जब मैं छोटी थी स्कूल जाती थी तब मेरी मम्मी मेरे लंच बॉक्स में ही रेसिपी बनाकर डालती थी उन्हीं की प्रेरणा से मैंने बची हुई रोटी की एक और रेसिपी जो स्वयं की है वह भी बनाई है आप सभी के सामने पेश है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
चार लोग
  1. 1प्याज
  2. 1 कपपत्ता गोभी
  3. 2टमाटर
  4. 3 चम्मचबेसन
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. 2 चुटकीअजवाइन
  8. 1 चम्मच मेयोनेज़ या दो चम्मच मलाई
  9. तलने के लिए तेल
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. चार-पांच ठंडी रोटी
  12. काला नमक
  13. चुटकीभर चाट मसाला

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सब्जियों को बारीक काट लें अपनी पसंद की

  2. 2

    कटी हुई सब्जियों में ने नमक हरी मिर्च लाल मिर्च काली मिर्च चाट मसाला मिलाएं और मिश्रण तैयार करें

  3. 3

    अब मिश्रण को इस रोटी के आदि तरफ लगाकर आधी रोटी उसके ऊपर लपेट दें और फिर तवे पर दोनों तरफ से शैलो फ्राई करें

  4. 4

    तीन चम्मच बेसन में अजवाइन नमक और लाल मिर्च डालकर पानी के साथ उसका घोल तैयार करें

  5. 5

    अब ठंडी रोटी लेकर उसको तबीयत पर रखें और उसके दोनों तरफ यह बेसन लगाएं और फिर तेल लगाकर अच्छी तरह करारा होने तक सीखे तैयार है आपका दो तरह से स्वादिष्ट नाश्ता वह भी बची हुई रोटी से

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
preeti Rathore
पर

Similar Recipes