पुदीना चटनी (Pudina chutney recipe in hindi)

Stakshhi
Stakshhi @stakshhimalik

पुदीना चटनी (Pudina chutney recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 3टमाटर
  2. 6हरी मिर्च
  3. 3 चम्मचनींबू का रस
  4. 2 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 मुठी पुदिने की पत्तियाँ और धनिये की 7-8 पत्तियाँ
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1 छोटाप्याज़
  10. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले प्याज़, हरी मिर्च और टमाटर को मोटे-मोटे टुकड़ों में काट लें।

  2. 2

    उसके बाद प्याज़, हरी मिर्च और धनिये को ग्राइंडर में ग्राइंड कर लें बिल्कुल बारीक।

  3. 3

    उसके बाद ग्राइंडर में पुदीने और और टमाटर को भी मोटा ग्राइंड कर लें लहसुन के पेस्ट के साथ।

  4. 4

    उसके बाद पैन में 2 चम्मच तेल डालकर थोडी देर गरम होने दें। उसके बाद ये दोनो पेस्ट जो ग्राईन्ड करे थे उनको छौंक लें।

  5. 5

    जब ये पेस्ट आपस में मिक्स हो जायें और पानी छोड़ने लग जायें तब इसमें धनिया पाउडर, नमक और लाल मिर्च पाउडर मिला लें।

  6. 6

    इसके बाद इनको ठंडा होने दें और सबसे आखिर में नींबू का रस इसमें छिड़क दें।

  7. 7

    लो लिजीये तैयार है आपके लिए स्वाद भरी पुदीना चटनी। इसे आप अब अपने अनुसार किसी भी बर्तन में निकालकर सजा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Stakshhi
Stakshhi @stakshhimalik
पर
All i can say that i am a food lover🥙🥘🍛🍲🥖🌯
और पढ़ें

Similar Recipes