फिंगर चिप्स (finger chips recipe in Hindi)

Arrohi1
Arrohi1 @aarohi100

#FF

शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 4बड़े आकार का आलू,
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1 चम्मचहल्दी
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. स्वादानुसार काला नमक
  6. आवश्यकतानुसार तलने का तेल

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    आलू को छील कर छिलका हटा लें, लम्बाई में 1इंच मोटा मोटा काट लें

  2. 2

    अच्छे से 2-3 बार पानी से धो लें।अब 1पैन में पानी उबाले । उसमे नमक डालें।उस उबलते पानी मे 5-7 मिनट आलू को उबाल लें।

  3. 3

    अब एक छ्लनी में आलू को निकाल लें।और सारा पानी निकलने दे।

  4. 4

    अब इस आलू को डीप फ्रीज में 20 मिनट के लिए रख दें।

  5. 5

    20 मिनट के बाद फ्रिज से निकाल कर गरम तेल में डीप फ्राई करें और निकाल लें अब इसमें हल्दी और मिर्च पाउडर मिलाएं।हिलाते हुए अच्छे से हल्दी मिर्च मिला लें।

  6. 6

    अब फिर से इस आलू को फ्राई करें।गोल्डेन फ्राई कर के निकाल लें। और कैचअप के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arrohi1
Arrohi1 @aarohi100
पर

Similar Recipes