पनीर चाऊमिन (Paneer chowmein recipe in hindi)

tanzeel ahmad
tanzeel ahmad @tanz07
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1 पैकेट नूडल्स
  2. 1 कपपनीर (क्यूब्स में)
  3. 1प्याज़
  4. 2शिमला मिर्च
  5. 2टमाटर
  6. 2गाजर
  7. 1मीडियम पत्ता गोभी
  8. 2 चम्मचऑयल
  9. 1/2 कपसफेद सिरका
  10. 4 चम्मचसोया सॉस
  11. 1 चम्मचकली मिर्च पाउडर
  12. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 2 चम्मचरेड चिली सॉस
  14. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पहले एक बर्तन में पानी ले फिर उबाल आ जानें के बाद उसमे नूडल्स और 1 चम्मच ऑयल डाल दे । और हाफ कुक कर ले फिर उसे ठंडे पानी से अच्छे से धोले.।

  2. 2

    फिर एक कढ़ाई ले उसमे तेल डाले। तेल गर्म हो जाने के बाद उसमे स्लाइस कटा हुआ प्याज, शिमला मिर्च, और गाजर बारीक कटा हुआ ये सब डालकर अच्छे से फ्राई करें और पकाएं ।ये सब पक जाने के बाद अब इसमें पत्ता गोभी और टमाटर ऐड करें। और हल्का सा सोया सॉस और पनीर डालकर इन सबको अच्छे से पका लें।।

  3. 3

    फिर इसके बाद इसमें नूडल्स ऐड करे और इसमें काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, सिरका,सोया सॉस और रेड चिली सॉस डालकर अच्छे से सबको मिक्स करें । और 5 मिनट तक पकाएं।
    फिर आपकी पनीर चाऊमिन त्य्यार है।। अब इसको गरमा गर्म टोमाटोसॉस के साथ सर्व करे और एन्जॉय करे।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
tanzeel ahmad
पर

कमैंट्स

Similar Recipes