शेयर कीजिए

सामग्री

15tमिनट
4 सर्विंग
  1. 2 कपउबले चना
  2. 1पैकेट कैनेपी पैकेट
  3. 1 कपमीठी चटनी
  4. 1 कपकोथमीर फुदीना की चटनी
  5. 1 कपसेव
  6. 2प्याज बारीक कटे हुए
  7. 1पैकेट चाट मसाला
  8. 1l नींबू का रस
  9. 1/2 चमचलाल मिर्च
  10. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15tमिनट
  1. 1

    कैनेपी पैकेट रेडी रखे

  2. 2

    अब एक बाउल में उबले चना में नींबू का रस,नमक, लालामीर्च और चाट मसाला डालें और अच्छे से मिलाएं और मसाला चना बनाए।

  3. 3

    अब कैनेपी में ये मसला चना डाले और फिर ऊपर से मीठी, ग्रीन चटनी डाले कटी हुई प्याज़ डाले और सेव डाले, कोथमीर से सजाए।

  4. 4

    अब सारी कैनेपी को इसे ही रेडी करे और सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सोनल जयेश सुथार
पर
Ahmedabad
रसोई एक कला है । एक ही व्यंजन दो अलग बनाए तो दोनों का टेस्ट एक जैसा नहीं आता दोनों के टेस्ट अलग होते है ,रसोई में धैर्य चाहिए जो सब के बस की बात नहीं ।रसोई बनानी सब के लिए आसान नहीं। ।किसी को रसोई बोरिंग लगता है पर मेरे लिए रसोई प्रेम और धैर्य से सिंची हुई कला है। सब के लिए अलग और स्वादिष्ट व्यंजन बनान मुझे बहुत पसंद है।
और पढ़ें

Similar Recipes