साबूदाना सैन्डविच

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#ga24
#साबूदाना

साबूदाना टिक्की, वडा , कटलेटस, पोहा आदि बहुत कुछ साबूदाना से बना सकते है। आज हमन बनाया है साबूदाना सैन्डविच। यह व्रत मे भी खा सकते है। व्रत की सामग्री से ही बनाया है।

साबूदाना सैन्डविच

#ga24
#साबूदाना

साबूदाना टिक्की, वडा , कटलेटस, पोहा आदि बहुत कुछ साबूदाना से बना सकते है। आज हमन बनाया है साबूदाना सैन्डविच। यह व्रत मे भी खा सकते है। व्रत की सामग्री से ही बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपसाबूदाना
  2. 1उबला आलू
  3. 1 टी स्पूनग्रेटिड अदरक
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1 टी स्पूनसेंधा नमक
  6. 1/2 टी स्पून काली मिर्च पाउडर
  7. 1 टेबल स्पूनदरदरी पीसी मूंगफली
  8. 1 टेबल स्पूनकटा हुआ हरा धनिया
  9. 1 टेबल स्पून/ बटर तेल, सैन्डविच मेकर ग्रीस करने के लिए

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    साबूदाने को पानी से धो कर 2 घंटे के लिए पानी मे भिगो दे।

  2. 2

    एक बाउल मे भीगोए हुए साबूदाना और आलू को मैश कर ले।

  3. 3

    अब इसमे सेंधा नमक, काली मिर्च पाउडर, लरी मिर्च, ग्रेटिड अदरक, दरदरी पीसी मूंगफली, हरा धनिया डाल कर मिक्स कर ले।

  4. 4

    अब सैन्डविच मेकर को तेल से ग्रीस कर ले। मिश्रण को सैन्डविच मेकर मे लगा दे और मेकर का स्विच ओन कर दे।

  5. 5

    दस मिनट बाद चेक कर ले की सैन्डविच बने है या नही। अगर नही बने है तो 5 मिनट के लिए दुबारा स्विच ओन करफ दे।

  6. 6

    साबूदाना सैन्डविच सर्व करने के लिए तैयार है। हरी चटनी और दही के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes