खोया(मावा)नारियल बर्फी

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#FA #CookpadIndia
#Week1#खोया_नारियल_बर्फी सभी पारंपरिक भारतीय मिठाइयों में, नारियल की बर्फी घर पर आसानी से बनाई जाने वाली एक मिठाई हैं जो आपको भारत के हर प्रांत में हर अवसर और त्योहार पर अक्सर देखने को मिलेगी आपको,इसे घर पर सिर्फ तीन सामग्रियों से बना सकते हैं -ताजा नारियल, चीनी और दूध और आप इसमें अपनी पसंद के अनुसार इलायची, केसर इसे घर पर सिर्फ तीन सामग्रियों से बना सकते हैं -ताजा नारियल, चीनी और दूध और आप इसमें अपनी पसंद के अनुसार इलायची, केसर इस बर्फी को स्वादिष्ट बनाने के लिए आप इसमें खोया का उपयोग कर सकते हैं जो मिश्रण को बांधने में भी मदद करते है,आप चाहो तो कन्डेंस्ड मिल्क मिला सकते हो।

खोया(मावा)नारियल बर्फी

#FA #CookpadIndia
#Week1#खोया_नारियल_बर्फी सभी पारंपरिक भारतीय मिठाइयों में, नारियल की बर्फी घर पर आसानी से बनाई जाने वाली एक मिठाई हैं जो आपको भारत के हर प्रांत में हर अवसर और त्योहार पर अक्सर देखने को मिलेगी आपको,इसे घर पर सिर्फ तीन सामग्रियों से बना सकते हैं -ताजा नारियल, चीनी और दूध और आप इसमें अपनी पसंद के अनुसार इलायची, केसर इसे घर पर सिर्फ तीन सामग्रियों से बना सकते हैं -ताजा नारियल, चीनी और दूध और आप इसमें अपनी पसंद के अनुसार इलायची, केसर इस बर्फी को स्वादिष्ट बनाने के लिए आप इसमें खोया का उपयोग कर सकते हैं जो मिश्रण को बांधने में भी मदद करते है,आप चाहो तो कन्डेंस्ड मिल्क मिला सकते हो।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 mins
4-5 सर्विंग
  1. 2 कपपीसी/कद्‍दूकस किया हुआ ताजा नारियल
  2. 1 कपखोया(मावा) घर के बनी हुई या मार्केट की
  3. 1 कपभर के चीनी
  4. 1 छोटी चम्मचइलायची पाउडर
  5. 1 चुटकीकेसर के धागे
  6. 1बड़ी चम्मच घी
  7. 1बड़ी चम्मच बादाम बारीक कटी हुई

कुकिंग निर्देश

40-45 mins
  1. 1

    खोया(मावा)नारियल बर्फी बनाने के लिए :- सब से पहले एक मोटी परत वाली कड़ाई में 2 लीटर दूध और घी डाल कर मध्यम आंच पे खोया तैयार कर लीजिए।

  2. 2

    जैसे ही खोया तैयार हो जाए तब इसमें कद्दूकस किए हुए नारियल डाल दीजिए और धीमी आँच पर लगभग 5-6 मिनट तक लगातार चलाते हुए पका लीजिए।

  3. 3

    जैसे ही थोड़े तेल छोड़ने लगे तब इसमें चीनी,कन्डेंस्ड मिल्क और दूध डाल दीजिए और चलाते हुए अच्छे से दूध सूखने तक साइड से घी देखने तक ।

  4. 4

    जैसे ही मिश्रण अच्छे से घी छूट जाए बस गैस बंध कर दीजिए और साथ केक टीन को ग्रीस कर लीजिए अब नारियल वाली मिश्रण डाल कर चम्मच या मेसर के मदत से सेट कर लीजिए।

  5. 5

    अब एक थाली डिमोल्ड कर दीजिए और बादाम से गार्निश कर लीजिए,मिश्रण को फ्रिज में पूरी तरह ठंडा होने दें। चौकोर टुकड़ों में काटें और परोसें लीजिए रक्षाबंधन की पारंपरिक खोया(मावा)नारियल बर्फी।

  6. 6

    नोट्स :-कम ताप का प्रयोग कीजिए गा और
    लगातार चलाते रहने धैर्य के साथ और मिश्रण को सही गाढ़ापन लाने के लिए गुनगुने दूध का इस्तेमाल कीजिए आपको लगभग एक तिहाई से आधा कप तक की ज़रूरत पड़ सकती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes