स्पंज रसगुल्ला (Sponge rasgulla recipe in hindi)

Geeta Hemit
Geeta Hemit @cook_8878641
Mumbai

# बंधन

स्पंज रसगुल्ला (Sponge rasgulla recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

# बंधन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 लीटरफुल क्रीम दूध
  2. 1 कपचीनी
  3. 4 कपपानी
  4. 1 बड़ा चम्मचकोर्न्फ्लोवर
  5. 2 बड़ा चम्मचलेमन जूस
  6. 1 छोटा चम्मचकेवड़ा एसेंस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सब से पहले दूध को गरम करने के लिए रख दे

  2. 2

    दूध को उबाल आते ही गैस को बंद कर दे और दूध को 2 मिनिट फैन के निचे रखे

  3. 3

    अब इसमें 2 बड़ा चम्मच लेमन जूस डाल के थोड़ा सा मिक्स कर ले और ऐसे ही रहने दे

  4. 4

    इसको जायदा मिक्स न करें थोड़ा मिक्स कर के ऐसे ही छोड़ दे दूध अपने आप फट जायेगा

  5. 5

    दूध फटने के बाद उसे एक छलनी के ऊपर मस्लिन क्लॉथ में निकाल के सारा पानी निकाल दे

  6. 6

    अब इसमें ठंडा पानी (टेप वाटर) डाल के छेना को अच्छे से धो ले

  7. 7

    अब उसे प्रेस कर के इसमें से पूरा पानी निकाल दे

  8. 8

    अब छेना को एक प्लेट में लेके अच्छे से मसले जब तक ये सॉफ्ट न हो

  9. 9

    छेना सॉफ्ट होते ही उसमे कोर्न्फ्लोवर मिलाये और फिर से मसले

  10. 10

    अब इसके छोटे छोटे बॉल बना ले

  11. 11

    एक पैन में 1 कप चीनी और 4 कप पानी डाल के गैस पे रख दे

  12. 12

    जब पानी उबलने लगे उसमे छेना बॉल्स डाल के ढक दे और फुल फ्लेम पे 20 मिनिट पकने दे

  13. 13

    20 मिनिट बाद गैस बंद कर ले और इसमें केवड़ा एसेंस मिलाये

  14. 14

    इसे एक बाउल में निकाल के फ्रिज में रख दे

  15. 15

    ठंडा होने के बाद परोसे

  16. 16

    आप के एकदम सॉफ्ट और स्पंजी रसगुल्ले तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geeta Hemit
Geeta Hemit @cook_8878641
पर
Mumbai
I love cooking and baking
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes