Urvi Kulshreshtha Jain
Urvi Kulshreshtha Jain @cook_17848635
यह कोटा की कचोरी से हमारा बचपन जुड़ा है।इसको बनाना जैसे अपने बचपन की यादों में अपने मम्मी पापा के प्यार को अपने साथ रखकर इसको मैंने बनाया ।
यहां मुंबई मै ये कचोरी नहीं मिलती है तो हम इसको बनाकर ही खाते है। अब हमारे पापा इस दुनिया में हमारे साथ नहीं है पर उनका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ है। मैंने अपने ससुरजी से बनानी सीखी है इस कचोरी का मसाला बनाने की विधि। तो यह रेसिपी मै दोनों पापा को डेडिकेट करना चाहती हूं।Thank you cookpad 🙏