कोटा की प्रसिद्ध कचौड़ी

Urvi Kulshreshtha Jain
Urvi Kulshreshtha Jain @cook_17848635

#rasoi #dal
यह कोटा (राजस्थान)की फेमस है।कोटा जाते ही हर गली के नुक्कड़ पर मिल जाएगी और स्वाद ऐसा जिसको खाए बिना रहा नहीं जाएगा।

कोटा की प्रसिद्ध कचौड़ी

#rasoi #dal
यह कोटा (राजस्थान)की फेमस है।कोटा जाते ही हर गली के नुक्कड़ पर मिल जाएगी और स्वाद ऐसा जिसको खाए बिना रहा नहीं जाएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1-2 घंटे सब मिलाकर
4-5 सर्व
  1. 500 ग्राममैदा
  2. 4 कटोरीतेल
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 250 ग्रामउड़द की दाल
  5. 2 टेबल स्पूनलाल मिर्च
  6. 2 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  7. 1 टेबल स्पूनहल्दी पाउडर
  8. 2 टेबल स्पून गरम मसाला
  9. 1 टेबल स्पूनसौंफ
  10. 4 टेबल स्पूनबेसन

कुकिंग निर्देश

1-2 घंटे सब मिलाकर
  1. 1

    सबसे पहले उड़द दाल को पानी 4-5 घंटे के लिए भिगो दें।अब दाल को मिक्सर मै दरदरा पीस ले हमें बिल्कुल4 टेबल स्पून बारीक नहीं पीसना है।

  2. 2

    अब एक कड़ाही में तेल ले उसमें हींग डाले और सभी बताए गए मसाले डाले। फिर इसको अच्छे से मिक्स करें ।इसको लगातार चलाए चिपकेगा पर चलाते रहे । दाल को देखे एक दाल का दाना हाथ मै लेकर तो अगर वो पक गया है तो उसमें बेसन डाले ।और बेसन के पकने तब फिर से चलाते रहे। हमारा कचौड़ी का मसाला रेडी है। इसको हल्का ठंडा होने दे।

  3. 3

    अब मैदा में नमक और तेल का मोयन डाल कर कचौड़ी का आटा गूंथ लें।

  4. 4

    अब मसाले के बॉल्स बना ले। अब मैदे की लोई ले उसमें ये बॉल रखे और कवर करके हाथ से या बेल्कर कचौड़ी बनाए और मीडियम फ्लेम और करारी होने तक तलें।

  5. 5

    कचौड़ी रेडी है अब चटनी डाले और सबके साथ गरम गरम कचौड़ी खाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Urvi Kulshreshtha Jain
Urvi Kulshreshtha Jain @cook_17848635
पर

Top Search in

Similar Recipes