च्यूईंग फुन / चाइनीज नूडल्स रोल्स (Chinese Noodle Rolls)

Nilu Rastogi
Nilu Rastogi @cook_9771138

#CzarinasofKuchinas
#टेकनीक
यह एक चीनी डिश है जो मैंने चावल के आटे को स्टीम करके बनाई है।यह टेरियाकी सॉस या फिर चिल्ली सॉस के साथ खाई जाती है।

च्यूईंग फुन / चाइनीज नूडल्स रोल्स (Chinese Noodle Rolls)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#CzarinasofKuchinas
#टेकनीक
यह एक चीनी डिश है जो मैंने चावल के आटे को स्टीम करके बनाई है।यह टेरियाकी सॉस या फिर चिल्ली सॉस के साथ खाई जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे 10 मिंट
10 सर्विंग
  1. 1 कप चावल का आटा
  2. 1/2 कप साबूदाने का आटा
  3. 1/2 कप कॉर्नस्टार्च
  4. 1 चम्मच चीनी
  5. 2 बड़ा चम्मच भुनी हुई मूंगफली
  6. 1 चम्मच भुना हुआ तिल
  7. 1 चम्मच कुकिंग आयल
  8. 2 चम्मच टेरियाकी सॉस
  9. 1 छोटा चम्मच सोया सॉस
  10. 1 छोटा चम्मच नमक
  11. 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्ची पाउडर
  12. 1 चम्मच चिल्ली आयल
  13. 1 टेबल स्पून कटा हुआ हरा धनिया या फिर हरि प्याज़ की ग्रीन्स
  14. 2 कप गर्म पानी
  15. 2 कप नार्मल रूम टेम्प वाला पानी

कुकिंग निर्देश

1 घंटे 10 मिंट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल ले और उसमें चावल का आटा, साबूदाने का आटा, नमक, चीनी और कॉर्नस्टार्च डाल कर अच्छी तरह से मिला ले।

  2. 2

    फिर उसमें नार्मल 2 कप पानी डाले धीरे धीरे ताकि कोई गांठ न पड़े।

  3. 3

    जब अच्छी तरह से मिक्स हो जाये तब उसमें धीरे धीरे गरम पानी डाल कर मिक्स करें।

  4. 4

    गरम पानी से अच्छी तरह से मिक्स करें।

  5. 5

    गरम पानी से हमें यह फ़ायदा है कि कॉर्नस्टार्च और साबूदाने का आटा काफी हद तक पक जाएगा।

  6. 6

    अब इसमें एक चम्मच कुकिंग आयल डाल कर मिला ले।

  7. 7

    अब हम स्टीम करने के लिए एक बड़ी कड़ाई लेते हैं और उसमें एक गिलास पानी डाल देते हैं।

  8. 8

    कड़ाई के बीच में एक स्टैंड रखिये और उसके ऊपर एक थाली या फिर कोई ट्रे जिसको हमने आयल से ब्रश किया हुआ है रख दे और उसे ढक्कन से ढक दे ताकि पानी में उबाल आजाये।

  9. 9

    जब पानी में उबाल आजाएं तब घोल को अच्छी तरह से मिक्स करें और 1/4 कप घोल को थाली के ऊपर डाले।

  10. 10

    अब इसे चम्मच या रबड़ स्पेचुला से अछि तरह से पूरी थाली में फैला ले।

  11. 11

    अब कड़ाई को तीन से चार मिनट के लिए ढक्कन से ढक दे स्टीम होने के लिए।

  12. 12

    चार मिनट बाद ढक्कन हटा कर देखे, यदि बीच बीच में बुलबुले आ रहे हैं,इसका मतलब यह तैयार है।

  13. 13

    अब थाली को बाहर निकाले और ठंडा होने के लिए रख दे दो मीनट के लिए।

  14. 14

    टाइम बचाने के लिए मैन दो थालियों का इस्तेमाल किया।

  15. 15

    जब ठंडा हो जाये तब उसे थाली के किनारी से निकाल कर पतला पतला रोल करे।

  16. 16

    ऐसे ही सारे नूडल रोल्स बनाये।

  17. 17

    अब इनको 2 इंच के पीसेज में कट करें।

  18. 18

    पीसेज को कट कर एक प्लैटर में रखे।

  19. 19

    दूसरी और एक कड़ाई ले और पहले मूंगफली को भून लें।

  20. 20

    फिर तिल को भूने।

  21. 21

    अब मूंगफली को इमामदस्ते में थोड़ा थोड़ा चुरा कर ले।

  22. 22

    फिर एक कटोरी में चिल्ली आयल,टेरियाकी सॉस और सोया सॉस को मिक्स करें।

  23. 23

    अब इस सॉस के मिक्सचर को राइस नूडल रोल्स पर डाले अच्छी तरह से।

  24. 24

    फिर भुनी हुई मूंगफली और तिल भी ऊपर से डाल दे और साथ में कटा हुआ हरा धनिया भी डाले।

  25. 25

    लीजिये हमारे च्यूईंग फुन यानी कि चाइनीस राइस नूडल रोल्स तैयार हैं परोसने के लिये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nilu Rastogi
Nilu Rastogi @cook_9771138
पर

कमैंट्स

Similar Recipes