स्टीम एंड फ्राइड चिकन मोमोज (steam and fried chicken momos recipe in Hindi)

Annu Srivastava
Annu Srivastava @Mahak
Utter pradesh

यह डिश में मैंने दोनों तकनीक अपनाया है। पहले स्टीम करके बेहद ही बढ़िया ढंग से पकाया और फिर फ्राई करके मोमोज को कंप्लीट टेक्सचर दिया और पेरी पेरी सॉस के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। आप चाहे तो स्टीम करके या फिर सिर्फ फ्राई करके भी बना सकते है।
#stf
#mc
#nv

स्टीम एंड फ्राइड चिकन मोमोज (steam and fried chicken momos recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

यह डिश में मैंने दोनों तकनीक अपनाया है। पहले स्टीम करके बेहद ही बढ़िया ढंग से पकाया और फिर फ्राई करके मोमोज को कंप्लीट टेक्सचर दिया और पेरी पेरी सॉस के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। आप चाहे तो स्टीम करके या फिर सिर्फ फ्राई करके भी बना सकते है।
#stf
#mc
#nv

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
4 लोग
  1. 2 कपमैदा (250 ग्राम)
  2. 1/2 चम्मचनमक
  3. 1/4 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. भरने के लिए
  5. 1 कपचिकन किमा
  6. आवश्यकतानुसार तेल फ्राई करने के लिए
  7. 1/2 कपबारीक कटी प्याज
  8. 1/2 चम्मचसोया सॉस
  9. 1 चम्मचपेरी पेरी सॉस
  10. 1 चम्मचलहसुन कटा
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 1/4 चम्मचसिरिका
  13. 1/4 चम्मचकाली मिर्च

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    मैदा, नमक और बेकिंग पाउडर को मिलाकर पानी से सख्त आटा गूंथ लें।1 टेबल स्पून तेल गरम करें और प्याज़ और लहसुन डालें।थोड़ा नरम होने तक भूनें और चिकन डालें।

  2. 2

    चिकन के लगभग पक जाने तक तेज आंच पर पलट दें।इसे आंच से उतारें और सोया सॉस, पेरी पेरी सॉस,नमक, सिरका और काली मिर्च मिलाएं।
    आटे को पतला (पारभासी) बेलें और 4"-5" के गोल आकार में काट लें।

  3. 3

    एक गोल, गीला किनारा लें और बीच में कुछ फिलिंग रखें, फिलिंग को ढकने के लिए किनारों को अपने मन चाहे आकार में फोल्ड करते हुए एक साथ लाएं, सील करने के लिए मोड़ें और बाकी को भी इसी तरह से भरें।लगभग 10 मिनट तक भाप लें, और ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
    परोसने के लिए तैयार होने पर, गरम तेल में ब्राउन और क्रिस्पी होने तक डीप फ्राई करें और चिली सॉस और सोया सॉस के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Annu Srivastava
पर
Utter pradesh
Eat healthy but at first make healthy ❤
और पढ़ें

Similar Recipes