फ्राई फिश और हरी लहसुन सिरका चटनी

Tara Gurung
Tara Gurung @cook_17333680
Dehradun Uttarakhand

फ्राई फिश और हरी लहसुन सिरका चटनी

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलो सिंगल काटा मछली
  2. 2मीडियम नींबू
  3. 1 कपचावल का आटा
  4. 1/2 चम्मचमिर्च
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  8. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  9. स्वादानुसार नमक
  10. 1 कटोरीतलने के लिए तेल
  11. हरी चटनी
  12. 16लहसुन की कलियां
  13. 1/2 कटोरी कटा हरा धनिया
  14. 1/2 छोटी कटोरी सिरका
  15. स्वादानुसार नमक
  16. 6,7 हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    फिश को धोकर एक डोंगे में रख ले।अब उसमें मिर्च,हल्दी,धिनिया पाउडर,गरम मसाला,,अदरक लहसुन का पेस्ट,,स्वाद अनुसर नमक,ओर 2 नींबू को निचोड़ कर सब को मिक्स कटे।ओर 2,3घंटे के लिए उ ही छोड़ दे।2,3घंटे के बाद उसमें चावल का आटा दाल मिक्स करे आटा उतना ही डाले जितना फिश शोक ले।अब कड़ाई मै तेल गरम करे ओर 3,4 फिश डाल मीडियम ओर लो में फ्राई कर ले दोनो तरफ गुलाबी होने तक फ्राई करें ओर नेपकिन प्पर प्र रखते जाए।इसका मज़ा तबी है जब साथ में हरी चटनी हो।

  2. 2

    हरी चटनी के लिए सब ऊपर दी गई सामग्री को मिक्सर में पीस ले पानी की जगह इसमें सिर्फ सिरका डलेगा।अपनी इच्छा अनुसार पतला या गाड़ा रखे।ओर ग्रमार्म फिश को प्याज और हरी चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tara Gurung
Tara Gurung @cook_17333680
पर
Dehradun Uttarakhand

कमैंट्स

Similar Recipes