इटालियन कोफ्ता विथ ग्रेवी (Italian kofta with gravy recipe in Hindi)

aarti gogia
aarti gogia @cook_14114190

#cookingqueens
#ट्विस्ट
#पोस्ट २

इटालियन कोफ्ता विथ ग्रेवी (Italian kofta with gravy recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#cookingqueens
#ट्विस्ट
#पोस्ट २

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपस्वीट कोर्न
  2. 1/2 कपगाजर कद्दू कस
  3. 1/2 कपबारीक कटी शिमला मिर्च
  4. 1/2 कपकटे प्याज बारीक
  5. 1/2 कपकद्दू कस पनीर 2 उबले मैश आलू
  6. आवश्यकता अनुसारचीज़ कद्दूकस की हुई
  7. 2 चम्मच ओरिगेनो
  8. 2 चम्मच चिल्ली फ्लेक्स
  9. स्वादानुसारनमक
  10. स्वादानुसारकाली मिर्च पाउडर
  11. 1/2 कपमैदा
  12. ग्रेवी की सामग्री
  13. 2प्याज कटे
  14. 3टमाटर मैश
  15. 1/2 कपदही फैंटा हुआ फ्रेश
  16. स्वादानुसारनमक
  17. स्वादानुसारलाल मिर्च
  18. स्वादानुसारहल्दी पाउडर
  19. 1 टी स्पूनगरम मसाला
  20. 1 चम्मचसूखा धनिया पाउडर
  21. 7-8काजू
  22. आवश्यकता अनुसारकटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले उपर लिखी कोफ्ते की सामग्री उपर लिखे अनुपात में लें गाजर, स्वीट कोर्न, शिमला मिर्च, पनीर आलू, प्याज़, चीज़ ओरिगेनो, चिल्ली फलेग्स नमक स्वाद अनुसार, काली मिर्च पाउडर स्वादनुसार सभी सामग्री ऊपर लिखे अनुपात में लें और मिक्स करें मैदा सभी को मिक्स करें

  2. 2

    और इनकी छोटी छोटी बॉल बना कर तेल में तल लें इटैलियन कोफ्ता तैयार है ।

  3. 3

    अब ग्रेवी बनाने के लिये पैन में तेल गरम करें थोड़े गरम मसाला डालकर मिक्स करें। कटे प्याज डालकर अच्छी तरह भूने फिर इसमें लहसुन ३से ४ कलियां डालें उपर लिखे अनुपात में काजू डालें हल्का गोल्डन ब्राउन होने पर ग्राइन्ड करें अब पैन मे तेल डालें गरम होने पर तेज़ पत्ता डालें टमाटर पेस्ट डालें भूने फिर ग्राइन्ड पेस्ट डालें दही डालें और नमक, मिर्च, सूखा धनिया, गरम मसाला डालकर मिक्स करें और तब तक पकाएं जब तक धी अलग न हो जाए फिर इसमें जरूरत अनुसार पानी डालें एक उबाल आने पर तैयार कोफ्ते डालें ।

  4. 4

    अब नमक मिर्च चेक कर लें और उपर से कटा हरा धनिया डालें

  5. 5

    और गरमा गरम सर्व करें तैयार है इटैलियन कोफ्ता विद ग्रेवी

  6. 6

    तैयार है इटैलियन कोफ्ता विद ग्रेवी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
aarti gogia
aarti gogia @cook_14114190
पर

कमैंट्स

Similar Recipes