शाम सवेरा कोफ्ता विथ ग्रेवी  (Shaam savera kofta  with gravy recipe in Hindi)

Samyak
Samyak @cook_24727538

#PJ
मटर और पनीर का साथ हमेशा अच्छा रिजल्ट देता हैं ।कुछ हटके सब्ज़ी बनाने की कोशिश की है।जितनी सुंदर दिखने में उतनी ही खाने में भी होती है।

शाम सवेरा कोफ्ता विथ ग्रेवी  (Shaam savera kofta  with gravy recipe in Hindi)

#PJ
मटर और पनीर का साथ हमेशा अच्छा रिजल्ट देता हैं ।कुछ हटके सब्ज़ी बनाने की कोशिश की है।जितनी सुंदर दिखने में उतनी ही खाने में भी होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट्स
4लोग
  1. कोफ्ते के लिए
  2. 1 कपमटर क्रश्ड
  3. 1/2 कपपनीर क्रश्ड
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1 चम्मचधनिया पत्ती
  6. 2 चम्मचबेसन
  7. 2 चम्मचतेल
  8. स्वादानुसारनमक
  9. ग्रेवी के लिए
  10. 5टमाटर
  11. 4 चम्मचतेल
  12. 10काजू भीगोये हुए
  13. 2 चमचमलाई
  14. 1/2शिमला मिर्ची
  15. 1हरी मिर्ची
  16. 1/4 चम्मचराय और जीरा
  17. 1 चुटकीहींग
  18. 2 चम्मचलाल मिर्ची
  19. 1/4 चम्मचहल्दी
  20. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  21. 1/4 चमचगरम मसाला
  22. 1/2 चम्मचशक्कर
  23. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

45 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले मटर हरी मिर्ची और नमक बेसन को तेल में सेंके। थोड़ा थीक हो तो ठंडा करे।फिर मटर की पूरी जैसी बनाये हाथ पे और उसके बीच पनीर का बॉल रखे और राउंड बॉल बनाये मटर से कवर करके। आप फ़ोटो में देख सकटे है।

  2. 2

    अब मिक्सर जार में टमाटर शिमला मिर्च हरी मिर्च काजू सब डालके पीसे । अब कढ़ाई में तेल ले और गरम होने पे मटर बॉल्स शैलो फ्राई करके ले और अलग रखे।

  3. 3

    अब राय जीरा हींग हल्दी मिर्ची सब डाले फिर ग्रेवी डाले और अच्छा उबलने दे।फिर नमक डाले और गरम मसाला डाले और थिक हो जाये ग्रेवी तो मलाई डाले ।

  4. 4

    फिर बोल में ग्रेवी डाले और मटर कोफ्ते को आधा करके ग्रेवी पे सजाये। ऊपर से धनिया से गार्निश करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Samyak
Samyak @cook_24727538
पर

Similar Recipes