चुरमुर चाट (Churmur chat recipe in Hindi)

Sunita Shah
Sunita Shah @cook_15445145
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2सर्विंग
  1. 12गोलगप्पे आटे वाले
  2. 2उबले आलू
  3. 1/4 कपउबले चने
  4. 1प्याज बारीक कटी
  5. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  6. 1 चम्मच हरा धनिया बारीक कटा
  7. 2 चम्मच इमली की चटनी
  8. 2 चम्मच हरी चटनी
  9. 1 चम्मच निम्बू का रस
  10. 1/2 चम्मच चाट मसाला
  11. 1/4 चम्मच भुना जीरा
  12. 1/4 चम्मच काला नमक
  13. 1/4 चम्मच चिली फ्लैक्स
  14. 2 चम्मच सेव
  15. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    1 बाउल लेंगे।उसमे आलू बारीक काट कर डालेंगे।फिर चना डालेंगे।प्याज डाल देंगे।हरी मिर्च डालेंगे।नमक, काला नमक, जीरा पाउडर, चाट मसाला, चिली फ्लैक्स सबको डालकर मिक्स करेंगे।

  2. 2

    इमली की चटनी ओर हरी चटनी डालेंगे। गोलगप्पे को हाथो से चूर कर डालेंगे।हरा धनिया डालेंगे।निम्बू का रस डालेंगे।सबको अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे।

  3. 3

    अब सर्विंग प्लेट में डालकर ऊपर से सेव डाल कर सर्व करेंगे।

  4. 4

    आपकी चुरमुर चाट तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Shah
Sunita Shah @cook_15445145
पर

कमैंट्स

Similar Recipes