लहसुनी पालक (Lahsuni palak recipe in Hindi)

Bharti Bhura
Bharti Bhura @cook_18024559
Bikaner
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 250 ग्राम पालक
  2. 1प्याज बारीक कटा
  3. 6-7लहसुन कली कदूकस
  4. 1 इंच अदरक कदूकस
  5. 1 चम्मचबटर
  6. 2 चम्मचतेल
  7. 1/4 चम्मचहींग
  8. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/2 चम्मचसेका हुआ जीरा
  11. 1 चम्मचनींबू रस
  12. 2लाल साबुत मिर्च

कुकिंग निर्देश

10मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आप पालक को पानी में 2-3मिनट तक उबाल ले। फिर ठंडा होने पर मिक्सी में ग्रेवी बनाए।

  2. 2

    कढाई में 2चम्मच तेल डालकर गरम होने पर सरसों दाने, हींग डाले। फिर कदूकस अदरक, लहसुन डालकर अच्छे मिलाकर प्याज डालकर धीमी आँच में सुनहरा ब्राउन होने तक फ्राइ करे।

  3. 3

    अब ग्रेवी डालकर हल्दी, लाल मिर्च, जीरा डालकर अच्छे मिलाकर 5मिनट तक पकाए।

  4. 4

    1चम्मच नींबू रस ओर नमक स्वादानुसार डालकर अच्छे से मिलाके गैस बंद कर दे।

  5. 5

    तड़के के लिए कढाई में 1चम्मच बटर डालकर गरम होने पर साबुत लाल मिर्च,लहसुन डाल कर लगाए। सजावट के लिए सफेद तिल डाले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bharti Bhura
Bharti Bhura @cook_18024559
पर
Bikaner

कमैंट्स

Similar Recipes