पाव भाजी

Sunita Shah
Sunita Shah @cook_15445145

#2020
यह भाजी बिना लहसुन प्याज की बनी है।

पाव भाजी

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#2020
यह भाजी बिना लहसुन प्याज की बनी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4सर्विंग
  1. 4उबले आलू
  2. 5टमाटर बारीक कटा
  3. 1गाजर बारीक कटा
  4. 1/4 कपमटर के दाने
  5. 1/4 कपपत्ता गोभी बारीक कटी
  6. 1/4 कपफूल गोभी बारीक कटी
  7. 1/4 कपपालक बारीक कटी
  8. 1/4 कपशिमला मिर्च बारीक कटी
  9. 1/4 कपफ्रेंच बीन बारीक कटी
  10. 1/2 चम्मचअदरख हरी मिर्च बारीक कटी
  11. 2 चम्मचहरा धनिया
  12. 2 चम्मचपाव भाजी मसाला
  13. 1/4 चम्मचजीरा
  14. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 3 चम्मचतेल
  16. नमक स्वादानुसार
  17. 1/2निम्बू
  18. 4-5 चम्मचबटर
  19. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  20. 2पैकेट पाव

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    गैस पर कुकर रखेंगे।तेल डालेंगे।जीरा डालेंगे।अदरख,हरी मिर्च का पेस्ट डालेंगे।पालक,गाजर,फ्रेंच बीन,शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, फूल गोभी,मटर डालकर 2 मिनट भुनेगें।आलू को अच्छी से चूर कर डाल देंगे।टमाटर डाल देंगे।

  2. 2

    नमक, हल्दी पाउडर डालकर अच्छी से मिक्स करेंगे।। हरा धनिया डालेंगे।1 गिलास पानी डालकर मिक्स करके कुकर का ढकन बंद कर देंगे। धीमी आंच पर 4 सिटी लगाएंगे।फिर कुकर का ढकन खोल लेंगे ।

  3. 3

    1 कटोरी में 2 चमच्च पाव भाजी मसाला और4 चमच्च पानी डालकर अच्छी से मिक्स कर लेंगे।इस मिश्रण को भाजी में डालकर अच्छी से मिक्स कर लेंगे। 2 चमच्च बटर भी भाजी में मिक्स करेंगे। 2 मिनट ओर कुकर को गैस पर रखकर भाजी को पका लेंगे।

  4. 4

    अब गैस बंद कर देंगे। ओर 1 बरे चमच्च से भाजी को अच्छी से मैश कर लेंगे।आपकी भाजी तैयार हैं।इसे 1 बाउल में निकालकर ऊपर से बटर, चाट मसाला ओर निम्बू का रस डालकर सर्व करेंगे।

  5. 5

    पाव को बीच से काट लेंगे।ओर इसे गर्म तवे पर बटर लगाकर हल्का गुलाबी सेक लेंगे। आपकी पाव तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Shah
Sunita Shah @cook_15445145
पर

कमैंट्स

Similar Recipes