गुड ईमली की मीठी चटनी (Gur imli ki meethi chutney recipe in Hindi)

Shivani gori
Shivani gori @cook_18627051
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपईमली का पलप
  2. 1 कपपानी
  3. 1 कप गुड
  4. 1 छोटा चम्मचसौठ पाउडर
  5. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  7. 1 छोटा चम्मचकाला नमक
  8. 1 छोटा चम्मचभूना जीरा पाउडर
  9. 1 बड़ा चम्मच हलके रोस्ट करे, भूने हूऐ मगज

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बड़ी कढ़ाई ले उसमें ईमली का पलप डाले (पलप बनाने के लिए ईमली को1कप पानी में1घंटे के लिए भिगो कर रखदे फिर बीज अलग करके गूदा निकाल कर अछे से छान ले अब ईमली का पलप तैयार है)अब इसी कढ़ाई में गुड को छोटे टुकड़ो में तोड़ कर डाले ओर साथ में पानी डाल कर पकाना शुरू करे धीमी आंच पर....

  2. 2

    फिर बाकी बचे सारे मसाले डाल कर अछे से मिलाये ओर दोबारा चटनी के पूरा पकने और गाढा होने तक पकाये आखिर में मगज को सूखा भून कर इसमें डाले ओर मिलाये अब इसे अपनी मन पसंद से जैसे भी4_5महीनों तक इस्तेमाल करे!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shivani gori
Shivani gori @cook_18627051
पर

कमैंट्स

Similar Recipes