कॉफ़ी पनीर पैनकेक (Coffee paneer pancake recipe in hindi)

Avni Arora
Avni Arora @Innovativecuisine
Chandigarh
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपदूध
  2. 1 कपचीनी
  3. 1 बड़ा चमचकॉफ़ी पाउडर
  4. 1 छोटा चमचनिम्बू का रस
  5. 2 बड़े चमचकोल्ड कॉफ़ी मिक्स (fun foods)
  6. 2 बड़े चमचब्रेड क्रम्बस
  7. 1 छोटा चमचवैनिला एसेंस
  8. 1 कपमैदा
  9. 1/2 कपआटा
  10. 1/4 कप या आवश्यकतानुसारगुनगुना पानी
  11. 1 छोटा चमचबेकिंग पाउडर
  12. 1/2 छोटा चमचबेकिंग सोडा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दूध को उबाल लें। चीनी और कॉफ़ी पाउडर मिला लें। मिक्स करें और उबाल लें। अब निम्बू का रस मिला लें और अच्छी तरह मिक्स करें। दूध फट जाएगा। आंच बंद कर दें। छानना नही है। ठंडा होने दें इसको।

  2. 2

    मिक्सर जार में फटे हुए कॉफ़ी वाले दूध को डालें और मिक्स करलें। अब इसमें कोल्ड कॉफ़ी मिक्स और ब्रेड क्रम्बस मिला लें। अब फिर से मिक्सी में इसको अच्छी तरह मिक्स करें। यह बिना गाँठो के एक स्मूथ पेस्ट की तरह बन जायेगा।

  3. 3

    दूसरा कटोरा लें। उसमे मैदा, आटा, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा मिला लें। अब दूध कॉफ़ी वाले पेस्ट को मैदा मिक्स में मिला लें। अच्छी तरह मिक्स करें।

  4. 4

    वैनिला एसेंस मिक्स करें। पानी मिलायें। घोल ज्यादा गाड़ा या ज्यादा पतला नही होना चाहिए। 1/2 घंटे के लिए एक तरफ रख दें।

  5. 5

    तवा को धीमी आंच पर गरम करें। थोड़ा सा तदल डालें। करछी भर कर घोल की तवे पर डालें। किनारो पर थोड़ा तेल डालें। अब इसको ढक दें। धीमी आंच पर 2 मिनट पकाएं।

  6. 6

    साइड बदल लें। अब दूसरी साइड को मधम तेज़ आंच पर सुन्हेरा होने तक पकने दें।

  7. 7

    परोसने के लिए प्लेट मसीन डालें। गरम गरम चॉकलेट सिरप के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Avni Arora
Avni Arora @Innovativecuisine
पर
Chandigarh

Similar Recipes