मिर्ची की भजिया (Mirchi ki bhajiya recipe in hindi)

divya tekwani
divya tekwani @cook_13767492
Gujarat
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 minute
4 सर्विंग
  1. 100 ग्रामबेसन
  2. 1/2 चम्मचसोडा
  3. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  6. स्वादानुसार नमक
  7. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  8. 8-10बड़ी हरी मिर्च
  9. आवश्यकता अनुसार हरी चटनी परोसने के लिए
  10. 1/2 चम्मचहींग
  11. 1/2 चम्मचअजवायन

कुकिंग निर्देश

20 minute
  1. 1

    मिर्ची को धोके साफ कर ले और बीच से चीरा लगा के नमक बा अमचूर पोव्डेर डाल के थोड़ी डेर रख दे. इससे मिर्ची का तीखापन कम हो जता है

  2. 2

    अब बेसन को एक भगोने मै डाल्ले उसमे नमक,
    लाल मिर्च, हल्दी, अजवायन और सोडा डाल के थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए अछे से मिलते hऊए गोल तैयार करे.

  3. 3

    अब कड़ाई मै तेल गरम करने रखे.जब तक तेल गरम होता है तब तक हरी चटनी बन ले. मिक्सी के जार में हरा धनिया हरी मींच लह्सन अदरक नमक और नींबू का रस डाल के थोड़ा सा पानी डाले और चटनी बना के एक बौव्ल में रखे.

  4. 4

    अब मिर्ची को धोके बेसन के गोल में डिप करके एक एक करते हुए 4-5 मिर्ची कड़ाई में डाल के दोनो तरफ से बराबर तल के निकाल ले

  5. 5

    गरमा गरम मिर्ची की भजिया को चटपटी हरी चटनी के साथ परोसे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
divya tekwani
divya tekwani @cook_13767492
पर
Gujarat

कमैंट्स

Similar Recipes